Thursday, March 28, 2024

भानुप्रतापपुर उपचुनावः चुनावी रण में अकबर के नाम पर बनी सहमति, 11 निर्दलीय प्रत्याशियों ने कदम लिया पीछे, जानिए मैदान में अब कितने उम्मीदवार

भानुप्रतापपुर 21 नवम्बर 2022: भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव से पहले 14 कैंडिडेट ने अपना नाम वापस ले लिया है। ऐसे में अब कुल 7 प्रत्याशी ही चुनावी मैदान पर उतरेंगे। वहीं आदिवासी समाज ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए सर्व सर्वसम्मति से अकबर राम कोराम को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। उनके समर्थन में 11 निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया है।

भानुप्रतापपुर उपचुनाव में रहेंगे 7 प्रत्याशी

1- कांग्रेस से सावित्री मंडावी
2- भाजपा से ब्रम्हानंद नेताम
3- अम्बेडकर राइट पार्टी से शिवलाल पुडो
4- गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से घनश्याम जुर्री
5- राष्ट्रीय जनसभा से डायमंड नेताम
6- निर्दलीय आदिवासी समाज से अकबर कोर्राम
7- निर्दलीय दिनेश कुमार कल्लो

दरअसल, भानुप्रतापपुर से कांग्रेस विधायक मनोज कुमार मंडावी की 16 अक्टूबर की सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उसके बाद इस सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया। नया विधायक चुनने के लिए 5 दिसम्बर को मतदान होगा। आठ दिसम्बर को मतगणना होगी और परिणाम घोषित किया जाएगा।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang