Sunday, December 10, 2023

भानुप्रतापपुर उपचुनाव : प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस-भाजपा ने झोंकी ताकत, CM बघेल ने कहा…

भानुप्रतापपुर/कांकेर. भानुप्रतापपुर विधानसभा में प्रचार के अंतिम दिन आज भाजपा-कांग्रेस दोनों दलों ने पूरी ताकत झोंकी। कोरर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी के पक्ष में आमसभा ली। उन्होंने कहा, कांग्रेस सरकार सदा आदिवासियों के हक के लिए लड़ाई लड़ी है। हमने उनकी मांग के अनुरूप विशेष सत्र बुलाकर उन्हें आरक्षण दिया है। कल का दिन ऐतिहासिक दिन है। आगे भी हमारी सरकार सभी वर्गों के हितों की रक्षा करेगी। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने ग्राम भानखेड़ा, हाटकोंदल में जनसभा को संबोधित करते कहा कि भानुप्रतापपुर की जनता कांग्रेस सरकार के बहकावे में नहीं आने वाली। भाजपा प्रत्याशी की बड़ी जीत होगी।

भाजपा की बी टीम की तरह काम कर रही ईडी : बघेल

पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ईडी भाजपा की बी टीम की तरह काम कर रही है। उन्हें तो प्रदेश में घर बनाकर रहना चाहिए। जहां-जहां चुनाव होते हैं वहां ईडी अपनी कार्रवाई करती है। ओडिशा में चुनाव हुए तो ईडी पदमपुर भी पहुंची थी। अब छत्तीसगढ़ में कार्यवाही कर रही है। सभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ प्रदेश प्रभारी सप्तगिरि उलका, मंत्री अमरजीत सिंह भगत, मंत्री अनिला भेड़िया, राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, बस्तर सांसद दीपक बैज भी मौजूद रहे।

झूठी सरकार से छुटकारा पाना चाहती है जनता : साव

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर सांसद अरुण साव ने आज क्षेत्र के विभिन्न गांवो की बस्तियों में जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के पक्ष में प्रचार किया।अरुण साव ने ग्राम भानखेड़ा, हाटकोंदल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिजली बिल हाफ करने का वादा करके सरकार बनाने वाली प्रदेश की झूठी कांग्रेस सरकार ने बिजली बिल बढ़ाकर जनता को बिजली का करंट दे दिया है।

अरुण साव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाने वाली सरकार ने गंगाजल का मान नहीं रखा। आज छत्तीसगढ़ की जनता इस झूठी सरकार से छुटकारा चाहती है इसलिए भानुप्रतापपुर की जनता कांग्रेस सरकार के बहकावे में नहीं आने वाली और भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के पक्ष में मतदान कर भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाएगी।

कांग्रेस ने BJP प्रत्याशी को बदनाम करने की कोशिश की : डाॅ. रमन

भानुप्रतापपुर उपचुनाव के प्रचार के अंतिम दिन पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने चारामा में रोड शो कर भाजपा के पक्ष में चुनावी प्रचार किया। डाॅ. रमन सिंह ने कहा, कांग्रेस पार्टी ने षडयंत्र पूर्वक भाजपा के प्रत्याशी को बदनाम करने की कोशिश की। इसका जवाब भानुप्रतापपुर विधानसभा की जनता देगी। इस दौरान रायपुर सांसद सुनील सोनी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनि राजपूत समेत अन्य मौजूद रहे। भाजपा की जनसभा में दुर्ग सांसद विजय बघेल, पूर्व सांसद रामविचार नेताम, पूर्व विधायक भोजराज नाग, पूर्व विधायक इंद्र चोपड़ा, जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang