भारत और यात्रा में शामिल रामेश्वर चक्रधारी पिछड़ा वर्ग प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी पद पर है जो खल्लारी विधानसभा एक छोटे से गांव से हैं मूलतः वह कृषक व डॉक्टर हैं वह भारत जोड़ो यात्रा में कन्याकुमारी से लगातार 88 दिन 2700किलोमीटर की यात्रा कर राजस्थान बॉर्डर झालावड में आज पहुंचे हैं खल्लारी विधानसभा के लिए गर्व की बात है राहुल जी हर छोटेकार्यकर्ताओं को बहुत तवज्जो देते हैं उन्हीं का यह प्रेम आज उनके कारवां में लाखों लोग चल रहे हैं और हर जगह उनका आत्मीय स्वागत गांव शहर जिलों पूरे प्रदेश में हो रहा है हर जाति समुदाय के लोग शामिल हो रहे हैं यात्रा में सभी वर्गों को प्रेम सद्भावना भाईचारा का संदेश देकर लोगो को जोड़ते जा रही है कॉग्रेस को राहुल जी से प्रेरणा लेनी चाहिए गांधीजी के बाद राहुल जी बहुत बड़ी पदयात्रा कर रहे हैं इतिहास मैं उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा सबसे लंबे पदयात्री का जो कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक जा रही है