Sunday, December 10, 2023

भूपेश बघेल और हिमंत का हुआ आमना-सामना, बोले CM सरमा- ‘चुनाव के बाद कांग्रेस बघेल को…’!

नई दिल्ली: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा चुनाव प्रचार का चुनाव प्रचार के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से हो गया. जहां दोनों नेताओं ने एक दूसरे का अभिवादन स्वीकार किया.

भूपेश बघेल और हिमंत का हुआ आमना-सामना

मुलाकात के दौराम भूपेश बघेल और हिमंता बिस्वा सरमा मुस्कुराते हुए एक-दूसरे से बात करते हाथ मिलाते नजर आए. CM हिमंत बिस्वा सरमा और भूपेश बघेल की मुलाकात मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में हुई और यह मुलाकात बस कुछ ही मिनट की थी. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जो सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है.

‘बैनर और पोस्टर से भूपेश बघेल का नाम गायब…’

चुनाव प्रचार के दौरान CM हिमंत बिस्वा सरमा ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा “मेरे पास जो जानकारी है, उसके मुताबिक कांग्रेस ने फैसला किया है कि बैनर और पोस्टर से भूपेश बघेल का नाम हटा दिया जाए. पिछले 10 दिनों से इसकी शुरुआत हो गई है. मैं 22 साल तक कांग्रेस में था, इसलिए पार्टी के बारे में अंदरूनी जानकारी लेता हूं. चुनाव के बाद कांग्रेस तुरंत या धीरे-धीरे बघेल को नेतृत्व पद से हटा देगी.

‘कांग्रेस के लिए अकबर, भूपेश बघेल से ज्यादा महत्वपूर्ण’

सरमा ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा  “छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए अकबर, भूपेश बघेल से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. जब मैंने अकबर के बारे में बोला तो कांग्रेस ने मेरे खिलाफ शिकायत की. अगर मैंने टीएस सिंह देव या बघेल या किसी कांग्रेस नेता के खिलाफ कुछ बोला होता तो शिकायत दर्ज करना उचित होता. मुझे लगता है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए अकबर, भूपेश बघेल से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. अकबर कांग्रेस को इतना प्रिय क्यों है?”

जानें CM सरमा ने क्या दिया था बयान

बीते दिनों छत्तीसगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बड़ा बयान देते हुए कहा था “एक अकबर अगर एक जगह पर आता हैं तो वे सौ अकबर को बुला कर लाते हैं. ये बात भूलिए मत इसलिए जितनी जल्दी हो सके उस अकबर को आप विदा कीजिए नहीं तो मां कौशल्या की यह भूमि अपवित्र हो जाएगी.

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान

छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस ने उम्मीदवारों की अपनी अंतिम सूची जारी कर दी है. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण का मतदान 7 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 17 नवबंर को होगा. इसके बाद 3 दिसंबर को वोटों की मतगणना के बाद चुनावी नतीजों का ऐलान किया जाएगा. 2018 के पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 90 सीटों में से 68 सीटें जीतकर भारी जनादेश हासिल किया था जबकि बीजेपी सिर्फ 15 सीटों पाकर दूसरे स्थान पर रही थी.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang