राजस्थान 13जनवरी 2023: राजस्थान चिकित्सा शिक्षा विभाग सरकारी मेडिकल कॉलेज के छात्रों को बड़ी रहात देने की तैयारी कर रहा है. चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मेडिकल छात्रों की ट्यूशन फीस माफ करने का प्रस्ताव कैबिनेट के पास भेजा है. कैबिनेट की स्वीकृति मिलते ही इसे लागू किया जा सकता है.ट्यूशन फीस माफी की सुविधा सरकारी मेडिकल कॉलेज के छात्रों को ही मिलेगी. इससे एमबीसी और ओबीसी श्रेणी के नॉन क्रीमी लेयर छात्रों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है. चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इस बाबत एक कैबिनेट प्रस्ताव तैयार किया है.मेडिकल एजुकेशन विभाग के प्रमुख सचिव टी रविकांत के मुताबिक सीएम की मंजूरी के बाद प्रस्ताव कैबिनेट मीटिंग में रखा जाएगा। विचार-विमर्श के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा।
सरकार के इस फैसले से इस वर्ग के छात्रों को सालाना 60 हजार रुपए से अधिक का फायदा होगा। ओबीसी और एमबीसी वर्ग के छात्रों की फीस में छूट देने के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने तैयारी कर ली है।उनमें जयपुर का एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जोधपुर का डॉ. संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज, बीकानेर का सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, कोटा का गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अजमेर का जेएलएन मेडिकल कॉलेज और उदयपुर का आरएनटी मेडिकल कॉलेज शामिल है।इन मेडिकल कॉलेजों में पढ़ने वाले ओबीसी और एमबीसी वर्ग नॉन क्रीमीलेयर छात्रों की सालाना 60,800 रुपए की ट्यूशन फीस माफ होगी। प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एससी-एसटी, ईडब्ल्यूएस छात्रों और लड़कियों को सरकार पहले से ही ट्यूशन फीस की छूट दे रही है।