Friday, March 29, 2024

सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, 1000 रुपये कम हुए चांदी के दाम, आज ही बनवा लें गहने

Gold and Silver Price: अगर आप सोने-चांदी के गहने खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए ये सभी वक्त है. क्योंकि आज यानी शुक्रवार 6 जनवरी को सोने चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट आई है.

जहां सोने की कीमत में 400 से 430 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की गिरावट दर्ज की गई है तो वहीं चांदी की कीमत में 1000 रुपये प्रति किलोग्राम की कटौती हुई है. इसके बाद भारतीय सर्राफा बाजार में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 50,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. जो कल यानी गुरुवार को 51,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना अब 55,530 रुपये प्रति ग्राम पर कारोबार कर रहा है जो कल यानी गुरुवार को 55,960 रुपये प्रति दस ग्राम था.

1000 रुपये कम हुए चांदी के दाम

अगर बात करें भारतीय सर्राफा बाजार में चांदी के दाम के बारे में तो ये कल के मुकाबले 1000 रुपये प्रति किलोग्राम सत्ता हुआ है. कल सुबह चांदी के दाम 72,000 रुपये प्रति किलोग्राम थे जो गिरावट के बाद अब 71,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए हैं. बता दें कि इन दिनों सोने और चांदी की कीमत में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में दोनों धातुओं की कीमतों में आज आई गिरावट को बड़ी गिरावट के रूप में देखा जा रहा है.

अब ये हैं प्रमुख नगरों और महानगरों में सोने के दाम

22 कैरेट/10 ग्राम 24कैरेट/10 ग्राम

दिल्ली- 51,050 55,680

मुंबई- 50,900 55,530

कोलकाता- 50,900 55,530

चेन्नई- 51,900 56,620

गाजियाबाद- 51,050 55,680

नोएडा- 51,050 55,680

गुरुग्राम- 51,050 55,680

लखनऊ- 51,050 55,680

पटना- 50,950 55,580

जयपुर- 51,050 55,680

बैंगलूरू- 50,950 55,580

हैदराबाद- 50,900 55,530

आज ये है चांदी की कीमत

भारतीय सर्राफा बाजार में कल के मुकाबले आज चांदी के दाम 1000 रुपये प्रति किलोग्राम कम हुए हैं. कटौती के बाद चांदी की कीमत 71,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. जो पहले 72,000 रुपये प्रति किलोग्राम थी. देश के चार प्रमुख महानगरों में से तीन दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में चांदी के दाम 71,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहे हैं तो वहीं चेन्नई में चांदी 73,500 रुपये प्रति किलोग्राम है. हैदराबाद, बैंगलोर, कोयंबटूर और मदुरई में भी चांदी के दाम 73,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहे हैं. नोएडा, गाजियाबाद, जयपुर, लखनऊ, पटना और चंडीगढ़ में चांदी की कीमत 71,000 रुपये प्रति किलोग्राम हैं.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang