Thursday, March 28, 2024

बड़ी खबर : यूफ्लेक्स 70 से ज्यादा ठिकानों पर IT की रेड, 1.50 करोड़ का मिला कैश

Noida News. देशभर में यूफ्लेक्स कंपनी के 70 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी जारी है. इसमें नोएडा में सबसे ज्यादा 32 ठिकाने हैं. अभी तक की जांच में दिल्ली एनसीआर में 1.50 करोड़ का कैश मिला है. टीम ने कैश जब्त कर लिया है.

सूत्रों से पता चला है कि जांच में इनकम टैक्स अधिकारियों को करोड़ों के फेक ट्रांजैक्शन की जानकारी मिली है. जम्मू में भी संदिग्ध लेनदेन के दस्तावेज मिले हैं. वहीं, 10 सेल कंपनियां भी मिली हैं. एनसीआर की बात करें तो यहां पर करीब 600 टीम और बाहर करीब 150 टीम सर्च कर रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, 150 करोड़ रुपए से ज्यादा के फेक ट्रांजैक्शन मिले हैं. लेनदेन करने वालों में एक पक्ष ने ये बताया है कि ट्रांजैक्शन फेक हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि आंकड़ा 500 करोड़ रुपए तक जा सकता है. वहीं, 15 लॉकर मिले हैं, जिनको जल्द खुलवाया जाएगा.हैरानी की बात ये है कि 20 अकाउंट ऐसे मिले है जो बहुत ही गरीब तबके के लोगों के हैं. इनमें कई ऐसे लोग हैं, जिनके मकान एक कमरे के हैं. इन लोगों के खातों से 5 से 50 करोड़ रुपए तक ट्रांजैक्शन के दस्तावेज मिले हैं. सर्च के दौरान जम्मू में करीब 100 करोड़ रुपए के संदिग्ध लेन देन के दस्तावेज मिले है। इनकी जांच की जा रही है. इसके साथ नोएडा के सेक्टर-4 और 57 की फैक्ट्री में 150 संदिग्ध दस्तावेज मिले है. ग्रुप की 10 फैक्ट्रियां विदेश में भी है. इसके ट्रांजैक्शन भी खंगाले जा रहे है. मनी लॉड्रिंग के संकेत भी मिले हैं.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang