राज्य एवं शहर
Chhattisgarh : बिलासपुर और अंबिकापुर जिले भी 26 अप्रैल तक लॉकडाउन, अब तक 14 जिलों में बढ़ाया गया लॉकडाउन


बिलासपुर, अंबिकापुर : सरगुजा में भी लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है, यहां 23 से बढ़ाकर 26 अप्रैल तक लॉकडाउन की मियाद कर दी गई है, लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन द्वारा यह फैसला लिया गया है, इस अवधि में सब्जी, फल, अंडे व ग्रासरी को खोले जाने की अनुमति होगी। कलेक्टर सरगुजा संजीव झा ने आदेश जारी कर दिया है।
वहीं बिलासपुर जिले को भी 26 अप्रैल तक के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है, इस दौरान टोकन जारी करके हितग्राहियों को राशन का वितरण किया जा सकेगा, वहीं गली मोहल्लों में घूम धूम कर फुटकर विक्रेता सब्जी, फल, राशन बेच सकेंगे, लेकिन किसी निर्धारित स्थान में खड़े होकर और दुकान खोलकर बेचने की अनमति नहीं होगी, ऐसे विक्रेतओं को फल, सब्जी, अण्डा आदि सामाग्री सीधे किसानों और उत्पादकों से खरीदी जा सकेगी।
इसके पहले आज सूरजपुर जिले में और कांकेर जिले में भी 26 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है, वहीं कल प्रदेश के 10 जिलों में लॉकडाउन बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
इन जिलों के बढ़ाया गया लॉकडाउन
1. दुर्ग- 6 अप्रैल से 19 अप्रैल- 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया
2. रायपुर- 9 अप्रैल से 19 अप्रैल- 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया
3. राजनांदगांव- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल- 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया
4. बालोद- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल- 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया
5. जशपुर- 11 अप्रैल से 18 अप्रैल- 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया
6. कोरबा- 12 अप्रैल से 21 अप्रैल- 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया
7. सूरजपुर- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया
8. सरगुजा- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया
9. गरियाबंद- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल- 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया
10. बिलासपुर- 14 अप्रैल से 21 अप्रैल 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया
11. रायगढ़- 14 अप्रैल से 22 अप्रैल- 27 अप्रैल तक बढ़ाया गया
12. महासमुंद- 14 अप्रैल से 22 अप्रैल- 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया
13. पेंड्रा- 14 अप्रैल से 21 अप्रैल- 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया
14. कांकेर 14 अप्रैल से 21 अप्रैल 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया
15. बलौदाबाजार- 11 अप्रैल से 21 अप्रैल
16. कोरिया- 11 अप्रैल से 19 अप्रैल
17. धमतरी- 11 अप्रैल से 26 अप्रैल
18. जांजगीर- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल
19. मुंगेली- 14 अप्रैल से 21 अप्रैल
20. बलरामपुर- 14 अप्रैल से 25 अप्रैल
21 जगदलपुर- 15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक
22. बीजापुर- 16 अप्रैल से 26 अप्रैल तक
23. दंतेवाड़ा- 18 अप्रैल से 27 अप्रैल तक
24. नारायणपुर- 19 अप्रैल से 26 अप्रैल तक
25. बेमेतरा- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल
26. कवर्धा- 15 दिन का अंशिक लॉकडाउन



Special News
छत्तीसगढ़ के 3 पुलिस अफसरों को केंद्रीय गृह मंत्रालय देगा मेडल ; देखिए सूची


नई दिल्ली, रायपुर : छत्तीसगढ़ के 3 पुलिस अफसरों को केंद्र सरकार द्वारा मेडल दिया जाएगा। शुक्रवार को इसे लेकर एक सूची जारी की गई। इसमें राज्य के 3 अफसरों का नाम शामिल है। एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल, इंस्पेक्टर दिनेश यादव और सब इस्पेक्टर दिव्या शर्मा को इस मेडल के लिए चयनित किया गया है।
देखिए सूची :
ये मेडल अफसरों को बेहतर इंवस्टिगेशन के लिए दिया जाता है। राजेंद्र जायसवाल ने कई क्रिमिनल केसेस के साथ टेरर फंडिंग के एक में काम किया, दिव्या शर्मा ने बच्चियों के प्रति हो रहे अपराधों में बेहतर जांच की। दिनेश यादव को भी समय पर जांच पूरी करने की वजह से ये मेडल दिया जा रहा है।


राज्य एवं शहर
छत्तीसगढ़ : स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव के रिश्तेदार सचिन सिंहदेव की बिलासपुर में ट्रेन से गिरकर मौत ; पढ़िए पूरी खबर


बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के रिश्तेदार और धौरपुर के राजा वीरभद्र सिंह उर्फ सचिन की बिलासपुर में ट्रेन से गिरने से मौत हो गई। वे गुरुवार की रात दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस में रायपुर से अंबिकापुर जा रहे थे, तभी बिलासपुर के बेलगहना के पास यह घटना हुई है। वे लुंड्रा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष और कांग्रेस के नेता थे। उन्हें कुछ माह विधायक बृहस्पत सिंह के काफिले पर हुए मामले में पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। फिलहाल, पुलिस उनकी मौत की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर के लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र के धौरपुर में रहने वाले राजा वीरभद्र सिंह उर्फ सचिन गुरुवार को रायपुर में थे। रात में वे रायपुर से अंबिकापुर जाने के लिए दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन में सफर कर रहे थे। वहां उनकी अदालत में पेशी होनी थी। तभी देर रात बेलगहना के पास ट्रेन से गिरने से उनकी मौत हो गई। शुक्रवार दोपहर पुलिस को ट्रेन से गिरकर युवक के मौत की खबर मिली। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तब उनकी पहचान नहीं हुई थी।


राज्य एवं शहर
छत्तीसगढ़ की तबादला नीति को लेकर नियम जारी : जानिए कौन-कौन से विभाग के कर्मचारियों पर होगा लागू


रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने तबादला नीति के लिए नियम जारी कर दिया है। कब, किसका, कैसे ट्रांसफर होगा, इसे लेकर नियम बना दिया गया है। इसमें जिला स्तर के अधिकारी कर्मचारी, राज्य स्तर के अधिकारी, कर्मचारी और स्कूल विभाग के कर्मियों के लिए नियम तय किए गए हैं। जिला स्तर पर 10 सितंबर तक, प्रदेश स्तर पर 30 सितंबर तक सभी ट्रांसफर पूरे कर लिए जाएंगे।
देखिए आदेश ;
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) August 12, 2022


-
Special News7 days ago
आकर्षी कश्यप ने कॉमनवेल्थ गेम्स में दिखाया खेल भावना ; पाक खिलाड़ी चोटिल हुर्ह तो दिलासा देते दिखी छत्तीसगढ़ की बेटी ; देखिए वीडियो
-
CORONA VIRUS6 days ago
CG Covid Update : 493 नए केस मिले, 631 हुए स्वस्थ, 4 संक्रमितो ने गवाई जान ; दुर्ग में सबसे ज्यादा नए मरीज मिले ; देखिए
-
दुखद7 days ago
बिग ब्रेकिंग : CG में आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत, 3 झुलसे ; पामगढ़ में 23 भेड़ों की भी मौत
-
ज्योतिष3 days ago
राशिफल 10 अगस्त : कन्या समेत इन राशियों के लोग कलह से बचें, ये लोग पास रखें पीली वस्तु
-
Career5 days ago
छत्तीसगढ़ : वंदे मातरम से गूंजा मीडिया गुरुकुल ; आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा यात्रा का आयोजन
-
ज्योतिष4 days ago
राशिफल 9 अगस्त : आज का दिन इन राशि वालों के लिए वरदान समान, जानिए मेष से लेकर मीन राशि का हाल
-
देश-विदेश6 days ago
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मिले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश ; महामहिम द्रौपदी मुर्मू को दी बधाई, मोदी से कई मुद्दों पर की चर्चा
-
राजनीति4 days ago
बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बने अरुण साव ; राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सौंपी जिम्मेदारी