क्राइम
कर्ज लेकर शव लेने अस्पताल को चुकाया था बिल, BMO ने गांव पहुंचकर वापस कराई राशि, हॉस्पिटल पर कार्रवाई की कही थी बात


रायपुर : अभनपुर में दो लोगों की मौत के बाद सोनी अस्पताल ने परिजनों को राशि वापस लौटा दी है। बीएमओ खुद कुल्हाड़ी घाट पहुंचकर राशि लौटाई है।
बता दें परिजनों ने शव लेने के लिए कर्ज लेकर अस्पताल का बिल चुकाया था। शासन की निशुल्क इलाज की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाने के बाद सीएमओ ने अस्पताल पर कार्रवाई की बात कही थी।
इसके बाद खुद बीएमओ ने कुल्हाड़ी गांव पहुंचकर परिजनों को इसकी राशि वापस लौटाई।



क्राइम
CG : रायपुर में इस इलाके में चली थी गोली, फायर करने वाला युवक के हाथ में ही फटा गया था देशी कट्टा, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार


रायपुर : छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में देर रात गोली चलने और घायल के अपहरण की खबर सामने आने के बाद सनसनी फैल गई। घटना राजेंद्र नगर स्थित बसंत विहार कालोनी की है, जहां गोली की आवाज सुनकर स्थानीय रहवासी बाहर आये तो सभी कार सवार मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने देखा कि कर सवार लोग घायल को अपनी गाड़ी में बैठा कर ले गए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद SSP प्रशांत अग्रवाल समेत कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपियों को पकड़ने के लिए पुरे शहर में नाकेबंदी की गई। इसी बीच पुलिस को मरीन ड्राइव के पास लावारिस हालात में इंडिका कार मिली। कार के अंदर से पुलिस को सीट के नीचे एक जूता मिला साथ ही एक कटी हुई ऊंगली भी मिली। कुछ ही समय के बाद पुलिस को पता चला की गोली चलने से घायल हुआ व्यक्ति आंबेडकर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा है।
पुलिस के आला अधिकारी जब अस्पताल पहुंचे और घायल से प्रारंभिक पूछताछ की तो उसने अपना नाम भूपेंद्र धुर्व बताया। भूपेंद्र ने बताया कि, उसके पास अवैध देशी कट्टा था उसके द्वारा चलाई गई गोली से ही वो खुद ही घायल हुआ है। इसके बाद पुलिस ने उसके दो साथियों को अस्पताल से हिरासत में लिया और पूछताछ की जा रही है और इनके तीसरे साथी की तलाश कर रही है। बता दें कि भूपेंद्र धुर्व राजेन्द्र नगर थाना इलाके का पुराना निगरानी बदमाश है और कुछ वर्ष पूर्व आरंग में सरपंच को गोली मारकर जान से मारने का प्रयास में वह जेल में बंद रहा चुका है।


क्राइम
छत्तीसगढ़ : भिलाई के इस नर्सिंग कॉलेज के खिलाफ निगम ने लिया सख्त एक्शन, जल्द करेगा सील ; जानिए पूरा मामला


दुर्ग-भिलाई : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भिलाई के एक निजी नर्सिंग कॉलेज में 60 छात्राएं फ़ूड प्वाइजनिंग का शिकार हुई थी। इस ममले को गंभीरता के लेते हुए भिलाई नगर निगम ने कॉलेज प्रबंधन को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया था। कॉलेज की तरफ से निगम के सवालों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। जिसके बाद अब सख्ती दिखाते हुए नगर निगम कॉलेज को सील करने की तैयारी कर रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भिलाई नगर निगम रस्तोगी कॉलेज को अभी भी सील कर सकता है। निगम के नोटिस का कॉलेज प्रबंधन ने जवाब नहीं दिया। बता दें आवासीय प्रयोजन के लिए भवन अनुज्ञा ली गई थी। इसी पर कॉलेज अवैध रूप से संचालित हो रहा था। जिसके बाद नोटिस जारी कर निगम ने जवाब मांगा था। बताया गया कि जवाब देने दी गई 3 दिन की मियाद खत्म हो चुकी है। जिसके जवाब में अब नगर निगम बड़े एक्शन की तैयारी कर रहा है। बता दें 60 छात्राओं के फूड पॉइज़निंग के मामले के बाद से कॉलेज चर्चा में है।


क्राइम
छत्तीसगढ़ : रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में ईडी का छापा ; ज्वेलर्स और सीए के ठिकाने पर पहुंची प्रवर्तन निदेशालय की टीम


रायपुर : छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स की रेड के बाद अब ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने छापा मारा है। यह कार्रवाई शुक्रवार सुबह से शुरू हुई है। बताया गया है कि की ईडी की टीम ने रायपुर में कुछ ज्वेलर्स और कपड़ा व्यापारी के यहां रेड मारी है। इसके अलावा दुर्ग में भी ज्वेलर्स और एक CA के घर में दबिश दी है।
जानकारी मिली है कि प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम शुक्रवार सुबह प्रदेश के अलग-अलग जिलों में छापे के लिए गई थी। इन टीमों में दिल्ली के अफसर शामिल हैं। अब तक आई जानकारी के अनुसार रायपुर में टीम ने पगारिया ज्वेलर्स के यहां छापा मारा है। इसके अलावा राजधानी में कुछ अन्य जगहों पर भी टीम के रेड करने की खबर है।
वहीं दुर्ग में भी टीम ने नवकार ज्वेलर्स, CA कोठारी ब्रदर्स के यहां छापा मारा है। कुछ स्थानों पर भी टीम कार्रवाई कर रही है। राजनांदगांव के जसराज बैद ज्वेलर्स, नाकोड़ा टेक्सटाइल में भी छापे की कार्रवाई चल रही है। कुछ और जिलों में भी टीम के जाने की खबर है।
2 दिन पहले आयकर की टीम ने मारा था छापा
इसके 2 दिन पहले आयकर विभाग की टीमों ने छत्तीसगढ़ में दबिश दी थी। उनके निशाने पर स्टील और बिजली उद्योग से जुड़े कारोबारी समूह थे। आयकर विभाग की टीमें रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में 10 से अधिक घरों-प्रतिष्ठानों और कार्यालयों पर जांच की थी।
बताया गया था कि आयकर विभाग के अफसरों की अलग-अलग टीमों ने बुधवार सुबह 6 बजे रायपुर के वॉलफोर्ट सिटी, फरिश्ता कॉम्प्लेक्स, मारुति फेरो सिलतरा, घनकुन स्टील सिलतरा, एचएसआर रोलर, नूतन इस्पात सहित कई प्रतिष्ठानों, घरों और कार्यालयों में पहुंची थी। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से फोन ले लिए। वहीं किसी को बाहर जाने अथवा बाहर से भीतर जाने से मना कर दिया गया। टीम में शामिल अफसर वहां दस्तावेजों आदि की तलाश की थी। हालांकि इस कार्रवाई में क्या निकलकर सामने आया ये अब तक पता नहीं चल सका है।


-
Special News6 days ago
आकर्षी कश्यप ने कॉमनवेल्थ गेम्स में दिखाया खेल भावना ; पाक खिलाड़ी चोटिल हुर्ह तो दिलासा देते दिखी छत्तीसगढ़ की बेटी ; देखिए वीडियो
-
दुखद6 days ago
बिग ब्रेकिंग : CG में आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत, 3 झुलसे ; पामगढ़ में 23 भेड़ों की भी मौत
-
CORONA VIRUS6 days ago
CG Covid Update : 493 नए केस मिले, 631 हुए स्वस्थ, 4 संक्रमितो ने गवाई जान ; दुर्ग में सबसे ज्यादा नए मरीज मिले ; देखिए
-
Career4 days ago
छत्तीसगढ़ : वंदे मातरम से गूंजा मीडिया गुरुकुल ; आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा यात्रा का आयोजन
-
ज्योतिष3 days ago
राशिफल 10 अगस्त : कन्या समेत इन राशियों के लोग कलह से बचें, ये लोग पास रखें पीली वस्तु
-
ज्योतिष4 days ago
राशिफल 9 अगस्त : आज का दिन इन राशि वालों के लिए वरदान समान, जानिए मेष से लेकर मीन राशि का हाल
-
राज्य एवं शहर4 days ago
छत्तीसगढ़ : स्वाइन फ्लू से 4 साल की बच्ची की मौत, फेफड़ों ने काम करना कर दिया था बंद ; जानिए लक्षण
-
राज्य एवं शहर7 days ago
छत्तीसगढ़ : यात्रीगण कृपया ध्यान दे रेलवे ने फिर से किए ट्रेनें रद्द : 6 से 16 अगस्त तक 68 रहेंगी कैंसल…ये है वजह ; देखिए सूची