Sunday, December 10, 2023

‘बीजेपी की एजेंसियां सबसे पहले अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट करेंगी, उसके बाद…की गिरफ्तारी होगी’ राघव चड्ढा का बड़ा आरोप

 Delhi News: शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से 2 नवंबर को होने वाली पूछताछ से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) केंद्र पर हमलावर है.

पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने बुधवार को कहा कि बीजेपी के एक प्रत्याशी के सामने अगर इंडिया गठबंधन का कोई प्रत्याशी उतरता है तो बीजेपी हारती हुई दिखाई देती है, इसलिए बीजेपी की रणनीति है कि विपक्ष के टॉप नेताओं को जेल में डाल दो ताकि वो चुनाव ही न लड़ सकें.

‘बीजेपी  की एजेंसियां सबसे पहला अरेस्ट केजरीवाल का करने जा रही हैं’

उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में बीजेपी की एजेंसियां पहला अरेस्ट अरविंद केजरीवाल का करने जा रही हैं, केजरीवाल को जेल में डालो और दिल्ली की 7 सीटों को अपनी जेब में डाल लो. उन्होंने कहा कि दूसरी गिरफ्तारी झारखंड के सीएम  हेमंत सोरोन की होगी क्योंकि यहां लोकसभा की 14 सीटें हैं.

इसके बाद ममता बनर्जी और नीतीश की गिरफ्तारी होगी

आप नेता ने आगे कहा कि इसके बाद एजेंसियां बिहार जाएंगीं और 40 लोकसभा सीटों वाले बिहार में बीजेपी से अलग हुए नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी को गिरफ्तार करेंगी. फिर पश्चिम बंगाल में चूंकि ममता बनर्जी को हराना मुश्किल है, इसलिए उन्हें और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी को जेल में डाला जाएगा.

इसके बाद जांच एजेंसियों की केरल में दस्तक होगी, जहां 20 में से एक भी लोकसभा सीट बीजेपी के पास नहीं है. चूंकि बीजेपी वहां खाता खोलना चाहती है इसलिए वे सीएम पिनराई विजयन को गिरफ्तार करना चाहते हैं.

इसके बाद बीजेपी एमके स्टालिन के करीबियों को गिरफ्तार करेगी

राघव ने कहा कि इसके बाद 39 सीटों वाले तमिलनाडु में एंट्री करने के लिए बीजेपी एमके स्टालिन के करीबियों को पकड़कर जेल में डालेगी. उनके एक मंत्री को जेल में डाला भी जा चुका है. इसके बाद अगली दस्तक तेलंगाना में दी जाएगी जहां बीआरएस पार्टी प्रमुख केसीआर और उनके बेटा-बेटी को गिरफ्तार किया जाएगा.  अंतिम दस्तक महाराष्ट्र में होगी जहां बैक डोर से सकार बनने के बाद लोगों की सहानुभूति उद्धव ठाकरे के साथ है. उद्धव ठाकरे को कमजोर करने के लिए उनके करीबियों को जेल में डाला जाएगा.

अंत में राघव चड्ढा ने आंकड़े बताते हुए कहा कि 2014 से 2022 के बीच 95 फीसदी मुकदमे बीजेपी के राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ हुए. उन्होंने कहा कि इस दौरान देश के 125 बड़े नेताओं के खिलाफ मुकदमे हुए जिनमें से 118 बीजेपी के राजनीतिक विरोधी थे.

इंडिया गठबंधन से घबरा गई है बीजेपी

आप नेता राघव चड्ढा ने कहा कि इंडिया गठबंधन बनने के बाद बीजेपी पूरी तरह से घबरा गई है, क्योंकि INDIA के बाद बीजेपी को डर सता रहा है कि गठबंधन का एक भी उम्मीदवार उन पर भारी पड़ेगा.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang