Friday, March 31, 2023

हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास दिलाने भाजपा शहर जिला की मशाल रैली कल

रायपुर | आज भारतीय जनता शहर जिला की बैठक जिलाधाक्ष जयंती पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे कल 24 फरवरी को शाम 5 बजे एकात्म परिसर से वंचित हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास दिलाने मशाल रैली निकली जाएगी जो मुख्यमंत्री निवास तक जाएगी |

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जयंती पटेल ने कहा की प्रदेश की भूपेश सरकार हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दे रही है जिसके लिए पुरे प्रदेश स्तर पर भारतीय जनता पार्टी वंचित हितग्राहियों के साथ मिलकर लगातार आन्दोलन कर इस सोई हुई सरकार को जगाने का प्रयास कर रही है जिसके तहत पिछले दिनों कांग्रेस के सभी विधायकों के कार्यालय का घेराव करने के बाद भी कांग्रेश की सरकार की कुम्भकर्णी नींद नहीं खुली कल 24 फरवरी को शाम 5 बजे पुरे शहर एवं ग्रामीण के वंचित हितग्राहियों के साथ भाजपा शहर जिला द्वारा मशाल रैली निकाल कर मुख्यमंत्री निवास तक पहुचेगी ताकि प्रदेश के मुख्यमंत्री की निंद खुले एवं वे प्रदेश के वंचित हितग्राहियों को प्रधामंत्री आवास योजना का लाभ दें |

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर ने एवं आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष सत्यम दुवा ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्व श्री आशू चंद्रवंशी. बजरंग खंडेलवाल, श्याम चक्रवर्ती, अमरजीत छाबड़ा, ललित जयसिंघ, मनीषा चंद्राकर, गोपी साहू, अकबर अली, राजकुमार राठी, मुरली शर्मा, खेम सेन,सुभाष अग्रवाल, सावित्री जगत, योगी अग्रवाल. रमेश मिरघानी, जीतेन्द्र गोलछा, राजेश पाण्डेय, वंदना राठौर, सीमा साहू, स्वपनिल मिश्रा, गोरेलाल नायक, अर्चना शुक्ल्ला, रविन्द्र सिंह ठाकुर, जीतेन्द्र धुरंधर, ओमप्रकाश साहू, हंसराज विश्वकर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे |

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang