रायपुर 25 जनवरी 2023: भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी कल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रात 9:30 बजे विजयनगर चौक, 10:00 बजे चंडी नगर चौक 10:30 बजे अटल चौक 11:00 शीतला मंदिर चौक पर ध्वजारोहण करेंगे इस अवसर पर प्रमुख रूप से सर्वश्री रविंद्र सिंह ठाकुर पूर्व पार्षद शारदा पटेल अशोक गुप्ता सुब्रत घोष डॉक्टर विवेक श्रीवास्तव जितेंद्र नाग अखिल चटर्जी किशोर चंद नायक लालजी वर्मा शेखर वर्मा सीपी तंबोली वामन गोरे तुलसी ध्रुव टीकाराम साहू सहित अनेक भाजपा नेता उपस्थित रहेंगे ,श्री राठी ने बताया कि इस वर्ष अवंतिबिहार की सभी दुकानों में व्यापारियों द्वारा तिरंगा लगाया जा रहा है।