गाजीपुर 21 जनवरी 2023 : भारतीय जनता पार्टी ने ‘मिशन 2024’ की तैयारी अभी से शुरू कर दी है. केंद्र की सत्ता में काबिज भगवा पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में हारी सीटों पर फोकस करने का प्लान बनाया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गाजीपुर के आईटीआई मैदान में जनसभा को संबोधित किया। जनता ने योगी-मोदी के लिए सही बटन दबाया तो भारत अब ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री में तीसरे स्थान पर आ गया है। वहीं, भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गाजीपुर के आईटीआई मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मेरा सौभाग्य है कि मुझे उस धरती पर आने का मौका मिला है, जिससे परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद जी का संबंध है. मैं इस भूमि को नमन करता हूं. मैं इस बात से गौरवान्वित होता हूं कि भारत की फौज दुनिया की सबसे ताकतवर फौज मानी जाती है. कोई भी संकट हो, प्राकृतिक आपदा हो, या सीमाओं की सुरक्षा, आप सभी ने समर्पण के साथ देश की सेवा की है, जिसने सभी भारतीयों को सुरक्षा की भावना प्रदान की है. सबसे बड़ा बदलाव जो मोदी सरकार में हुआ है, यह है कि हमारी विदेश नीति आज हमारे रक्षा बलों का समर्थन करती है. पीएम मोदी ने दुनिया को बता दिया है कि भारत न तो किसी तरह के आतंकवाद का समर्थन करता है और न ही इसे बर्दाश्त करेगा.’
जेपी नड्डा ने कहा कि आज मोदी जी एक बटन दबाते हैं और 11 करोड़ किसानों के खाते में दो हजार रुपये पहुंच जाते हैं। मोदी सरकार पहले भी उत्तर प्रदेश को पैसा देती थी, लेकिन अखिलेश के जमाने में विकास नहीं होता था।पैसा कटोरे के छेद से कहीं और निकल जाता था। अब 13 एक्सप्रेस-वे केवल उत्तर प्रदेश में बन रहे हैं। उत्तर प्रदेश की 50 लाख गरीब जनता को 5 लाख रुपये का हेल्थ कवर दिया जा रहा है। यूपी की सरकार को हीरा (HIRA) और इसका मतलब भी बताया। एच का मतलब हाईवे, आई का इन्फॉर्मेशन, आर का रेलवे और ए का मतलब एयरवे है।