रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयप्रकाश नड्डा रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “मन की बात”कार्यक्रम को राजधानी रायपुर ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत अमलीडीह में सुनेंगे,उक्त जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी एवं माना मंडल अध्यक्ष रवींद्र सिंह ठाकुर ने बताया की प्रधानमंत्री हर रविवार को *मन की बात* कार्यक्रम के माध्यम से देश की जनता से संवाद स्थापित करते है और विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचारो को साझा करने के साथ साथ कई प्रकार की ज्ञानवर्धक एवं जीवन में उपयोगी बातो को भी रखते है, इसी कड़ी में 29 अक्टूबर को आयोजित “मन की बात” कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा ग्राम अमलीडीह में ग्रामीण विधानसभा के कार्यकर्ता,समाज प्रमुख एवं आम जनता के साथ सुनेंगे।
राठी ने बताया की “मन की बात” कार्यक्रम के समापन के पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी.नड्डा पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में आयोजित बूथ विजय संकल्प कार्यक्रम का शुभारंभ भी अम्लीडीह से करेंगे।