MP / मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव की तैयारियों के लेकर बीजेपी राज्य में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है. अब बीजेपी की इस यात्रा पर पथराव किया गया है. पथराव की ये घटना नीमच के मनासा में हुई है. जिस वक्त यात्रा पर पथराव किया गया उस वक्त मौके पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय और मंत्री मोहन यादव मौजूद थे. पथराव के बाद प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि ऐसी घटनाओं से हम डरने और रुकने वाले नहीं हैं.
निशाने पर कांग्रेस
वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को जनता का मिला अपार समर्थन देखकर कांग्रेस घबरा गई है. कांग्रेस के आपराधिक गुंडों, जिनका गुंडागर्दी मूल चरित्र ही है, उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से यात्रा पर हमला किया. गाड़ियों के कांच तोड़े गए हैं. इस तरह की गुंडागर्दी का जवाब दिया जाएगा, ऐसे लोगों को छोडा नहीं जाएगा. यात्रा सफलता के साथ आगे बढ़ेगी. ये गुंडागर्दी किसी भी कीमत पर चलने नहीं देंगे.
सामने आ रही है ये बात
दरअसल कूनो के बाद चीतों का एक और नया ठिकाना मंदसौर का गांधीसागर अभ्यारण में प्रस्तावित है. इसके लिए चीतों के बाड़े बनाए जाने के लिए वन विभाग जंगल में फेंसिंग कर रहा है. जिससे ग्रामीणों के पशुओं को आने जाने नहीं दिया जा रहा है. इसी बात को लेकर ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने विरोध प्रदर्शन भी किया था. ये बताया जा रहा है कि चीता प्रोजेक्ट में वन विभाग की तरफ से भूमि अधिग्रहण करने के कारण भी ग्रामीण आक्रोशित हैं. नीमच में सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी.