Thursday, March 30, 2023

बीएमडब्ल्यू ने भारत में लॉन्च की न्यू जेनरेशन BMW X1, जानें कीमत और फीचर्स

बेंगलुरु 28 जनवरी 2023: लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने बेंगलुरु में चल रहे बीएमडब्ल्यू जॉयटाउन फेस्टिवल में अपने ऑल-न्यू, थर्ड-जेनरेशन एक्स1 एसयूवी को लॉन्च कर दिया है. इसमें पिछले वर्जन की तरह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों को बरकरार रखा गया है. हालांकि इसमें ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन को हटा लिया गया है. कंपनी ने इस कार को दो वेरिएंट एक्स लाइन और एम स्पोर्ट में लॉन्च किया है । इसकी कीमत 45.95 लाख से शुरू होती हैं और 47.90 लाख रुपये तक जाती हैं। यह दोनों कीमत एक्स-शोरूम हैं। इस कार को 50,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर कंपनी के डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है. इस कार की डिलीवरी मार्च 2023 से शुरू होगी।

बीएमडब्ल्यू एक्स1
वहीं नई X1 पिछले जनरेशन की तुलना में 53 मिमी लंबी, 24 मिमी चौड़ी और 44 मिमी ऊंची है। बीएमडब्ल्यू ने व्हीलबेस भी 22 मिमी बढ़ाया है। बीएमडब्ल्यू पांच एक्सटीरियर पेंट भी दे रही है। अल्पाइन व्हाइट, स्पेस सिल्वर, फाइटोनिक ब्लू, ब्लैक नीलम और एम पोर्टिमाओ ब्लू (एम स्पोर्ट) के लिए है। वहीं वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई तरह के बदलाव किए है। एक तरह इसे एक नया रूप भी दिया गया है।

बीएमडब्ल्यू एक्स1: फीचर्स
न्यू जेनरेशन X1 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.70-इंच की इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, 12-स्पीकर हारमोन कार्डन साउंड सिस्टम, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto, कनेक्टेड कार तकनीक, ADAS, ऑटो  एलईडी हेडलाइट्स, ऑटोमैटिक टेलगेट ऑपरेशन और पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. एम स्पोर्ट वर्जन में फ्रंट सीट्स पर एक मसाज फंक्शन भी दिया गया है।

बीएमडब्ल्यू एक्स1: लुक
इसको बंपर स्पोर्टी लुक दिखाने के लिए ग्रिल को थोड़ा बड़ा किया गया है। हेडलैंप्स स्लीक हैं और एलईडी डीआरएल नए हैं। साइड में नए 18 इंच के अलॉय व्हील और फ्लश-सिटिंग डोर हैंडल हैं। पीछे की तरफ नए रैपराउंड एलईडी टेल लैंप हैं।इसके इंटीरियर में  नया कर्व्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो नए X7 और 7 सीरीज जैसे मॉडल्स पर काम कर रहा है। डैशबोर्ड में अब स्लिम एसी वेंट्स हैं ।

बीएमडब्ल्यू एक्स1: इंजन पावर और स्पीड
BMW X1 sDrive 18d M Sport में 1,995 cc, 4-सिलेंडर, डीजल इंजन है। यह 145 bhp और 360 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट पैदा करता है। यह कार 8.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। BMW X1 sDrive 18i xLine में 1,499 cc, तीन-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन है जो 132 bhp और 230 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट पैदा करता है। यह 9.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। दोनों इंजन 7-स्पीड स्टेपट्रॉनिक डुअल-क्लच ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं।

नई बीएमडब्ल्यू एक्स1, भारतीय बाजार में मर्सिडीज-बेंज जीएलए और नई ऑडी क्यू3 से मुकाबला करेगी. ऑडी क्यू 3 में 190PS/320 Nm के आउटपुट वाला 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 7-स्पीड डीसीटी से जुड़ा है और इसमें स्टैंडर्ड रूप से ऑडी का क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव मिलता है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 44.89 लाख रुपये है।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang