काबुल 12 जनवरी 2023:अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भीषण बम विस्फोट हुआ।यह बम विस्फोट तालिबान के विदेश मंत्रालय के कार्यालय के बाहर हुआ।यह हमला उस समय हुआ जब बमधारक मंत्रालय की इमारत में घुसने की कोशिश कर रहा था। इस इलाके में तुर्किये और चीन समेत कई देशों के दूतावास हैं।राजधानी काबुल में चीनी प्रतिनिधिमंडल को निशाना बनाकर उस वक्त हमला किया गया, जब अफगानिस्तान विदेश मंत्रालय में चीनी प्रतिनिधिमंडल और तालिबान के अधिकारियों के बीच मुलाकात होने वाली थी।
इस धमाके में 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि दई घायल हो गये।इस्लामिक स्टेट से जुडे स्थानीय गुट आईएसआईएसके ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। काबुल पुलिस ने इस हमले को कायरतापूर्ण बताया और कहा कि दोषियों को सजा दी जाएगी। पिछले साल तालिबान के सत्ता पर काबिज होने के बाद अफगानिस्तान में दर्जनों बम विस्फोट हो चुके हैं और अधिकतर हमलों की जिम्मेदारी आईएसआईएसके ने ही ली है।
काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने इस विस्फोट की पुष्टि की है। सुरक्षा दल मौके पर पहुंच गए हैं और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि विस्फोट में कई लोग मारे गए और घायल हुए हैं। लेकिन उन्होंने हताहतों के बारे में कोई सटीक आंकड़ा या अधिक जानकारी साझा नहीं की। सैन्य हवाई अड्डा, नागरिक हवाई अड्डे से लगभग 200 मीटर की दूरी पर है और यह गृह मंत्रालय के भी नजदीक है।