ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले (Gwalior) में ब्रोंकियोलाइटिस वायरल (Bronchiolitis) से बच्चे पीड़ित हो रहे है। मंगलवार को ब्रोंकियोलाइटिस वायरल से 5 बच्चे पीड़ित मिले है। जिन्हें कमलाराजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ब्रोंकायोलाइटिस से पीड़ित बच्चों की संख्या 40 पहुंच गई है। इस बीमारी के लक्षण इन्फ्लूएंजा H3N2 वायरस से मिलते जुलते हैं।
इस बीमारी से मिलते-जुलते लक्षण वाली वायरल ब्रोंकियोलाइटिस इन दिनों तेजी से अपना असर दिखा रहा है। यह बीमारी छोटे बच्चों में अधिक देखने को मिल रहा है। इस बीमारी में 2 से 4 दिन के अंदर ही हालत बिगड़ जाती है, जिसके चलते भर्ती करने की नौबत हो जाती है।
स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट
बच्चों को सर्दी खांसी बुखार हो तो घर बैठे इलाज ना करें।
सर्दी खांसी और बुखार से पीड़ित बच्चों- बुजुर्गों को तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
ब्रोंकियोलाइटिस वायरल से पीड़ित बच्चों को मास्क लगाएं।
CMHO डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि यह एक प्रकार का वायरस है। इसकी जांच करेंगे। उन्होंने सावधानी को लेकर कहा कि बच्चों में जैसी ही सर्दी जुखाम के लक्षण दिखे, उसकी जांच तुरंत कराएं, घर बैठे इलाज न करें, डॉक्टर को दिखाएं।