BSNL Best 400 Days Validity Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) यानी भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited BSNL) अपने ग्राहकों के लिए हर रेंज के प्लान ऑफर कर रही है. कंपनी सस्ते प्लान के साथ ही साथ अपने ग्राहकों को लंबी वैलिडिटी वाले प्लान भी ऑफर करती है.
BSNL ka sasta plan
ऐसे में अगर आप हर महीने या तीन महीने पर रीचार्ज के झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो हम आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं, जो फायदेमंद साबित होगा. इस प्लान की वैलिडिटी 395 दिन की है. इसका मतलब यह है कि एक बार रीचार्ज कराने पर आपको एक साल से भी लंबे समय तक रीचार्ज कराने से छुटकारा मिल जाएगा. इस प्लान में यूजर्स को 730 GB डेटा मिलेगा.
bsnl 395 days plan
BSNL का किफायती प्लान
बीएसएनएल के जिस प्लान के बारे में हम बात कर रहे हैं, उसकी कीमत 2399 रुपये है. कंपनी ने इस प्लान की वैलिडिटी 395 दिनों की रखी है. टेलीकॉम मार्केट में जहां ज्यादातर प्लान 1 साल या 12 महीने की वैलडिटी के साथ आते हैं, वहीं इस प्लान में ग्राहकों को 13 महीने की वैलिडिटी दी जा रही है.
BSNL Tariff 2023
BSNL के इस प्लान में रोजाना 2GB डेटा मुहैया कराया जा रहा है. इस तरह देखें, तो इस प्लान में कुल 730GB डेटा ऑफर किया जा रहा है. डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40 Kbps रह जाती है. इस प्लान में 30 दिनों के लिए Eros Now Entertainment और Lokdhun सब्सक्रिप्शन का ऑफर दिया जा रहा है.
BSNL Annual Plan
यही नहीं, इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है. साथ ही, इस प्लान में हर दिन 100 SMS का फायदा भी मिलता है. ऐसे में अगर आप कम खर्च में कॉलिंग और डेटा के साथ लंबी वैलिडिटी वाला प्लान तलाश रहे हैं, तो बीएसएनएल का 13 महीने की वैलिडिटी वाला प्लान आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.