भरोसे का बजट 6 मार्च 2023: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में 25 नए पशु औषधायल खोलने की घोषणा बजट में की है. इसके लिए 2 करोड़ 85 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है।
कहां-कहां खुलेंगे नए पशु औषधालय
दुधली जिला-बालोद
सुहेला एवं बालपुर जिला-बलौदाबाजार
खोडरी जिला-गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही
दैहान, उमरवाही एवं सोनेसरार जिला-राजनांदगांव
सिल्ली एवं नोनबिर्रा जिला-कोरबा
बकरकट्टा जिला-खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
टेमरा जिला- जांजगीर चांपा
फुण्डा जिला-दुर्ग
जुनवानी जिला-कबीरधाम
मौहाभाटा एवं खाती जिला-बेमेतरा
घाटलोहंगा, मधोता, लावागांव मोहलई, छोटे देवड़ा एवं सिरिसगुड़ा जिला-बस्तर
बड़ाबदामी एवं गगोली जिला-सरगुजा
मिरतुर जिला-बीजापुर
छतरंग जिला-सूरजपुर
भवरमाल, जिला-बलरामपुर