Sunday, December 3, 2023

भरोसे का बजट: CM भूपेश बघेल ने पुलिस प्रशासन के लिए की बड़ी घोषणाएं, सभी रेंज मुख्यालयों में खुलेंगे नए साइबर थाने, जानिए अन्य सौगातें…

रायपुर 6 मार्च 2023: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने अपनी वर्तमान सरकार का आखरी बजट(budget) पेश कर दिया है। इसमें हर वर्ग के लिए घोषणाएं की गई हैं। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने पुलिस प्रशासन ने लिए कई महत्वपूर्ण ऐलान किया है। जिसमें होमगार्ड्स को भी सौगात मिली है। होमगार्ड्स का वेतन 6300 रुपये से 6420 रुपये प्रतिमाह करने की घोषणा की गई है।

देखिए बिंदुवार घोषणाएं-

डायल-112 योजना को पूरे राज्य में विस्तार करने हेतु 69 पदों के सृजन का प्रावधान है तथा 400 नग हल्का वाहन क्रय करने हेतु 33 करोड़ का प्रावधान हैं।

ग्राम चपले जिला – रायगढ़, महादेवडांड जिला-जशपुर, पोड़ी -बचरा, जिला – कोरिया, हल्दी जिला बालोद, सुकुलदैहान जिला – राजनांदगांव छपोरा जिला – सक्ती एवं रणजीतपुर जिला कबीरधाम में नवीन पुलिस चौकी की स्थापना किये जाने हेतु 231 पदों के सृजन का प्रावधान है।

ग्राम टिकनपाल एवं सुरनार जिला दंतेवाड़ा, स्मृतिनगर (भिलाई) जिला-दुर्ग तथा मोपका एवं मंगला जिला बिलासपुर में नवीन पुलिस थाना एवं बिन्द्रानवागढ़ जिला गरियाबंद, बिरेझर जिला धमतरी बेलगहना जिला बिलासपुर में पूर्व स्वीकृत चौकी का पुलिस थानों में उन्नयन किये जाने हेतु 479 पदों के सृजन का प्रावधान है।

कटघोरा जिला – कोरबा एवं अंतागढ जिला कांकेर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा शिवरीनारायण जिला- जांजगीर चांपा में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कार्यालय की स्थापना हेतु 18 पदों के सृजन का प्रावधान है।

रायपुर बिलासपुर एवं दुर्ग में नये साइबर थाना की स्थापना एवं रेंज मुख्यालयों पर अधिसूचित 05 साइबर थानों के लिए 138 पदों के सृजन का प्रावधान है।

विशेष आसूचना शाखा एवं अपराध अनुसंधान शाखा पुलिस मुख्यालय हेतु 59 पद, राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी हेतु 23 पदों के सृजन का प्रावधान है।

10 पुलिस चौकी एवं 10 पुलिस थानों के भवन निर्माण का प्रावधान किया गया है। बिलासपुर, कोरिया तथा रायगढ़ जिलों में पुलिस अधीक्षक कार्यालय भवन निर्माण किया जायेगा. इसके लिए 12 करोड़ का प्रावधान है।

बस्तर, कोण्डागांव, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर कांकेर एवं नारायणपुर में आमचो बस्तर पुलिस कैन्टीन के भवन निर्माण हेतु 01 करोड़ 40 लाख का प्रावधान है।

पुलिस विभाग की कार्य कुशलता में वृद्धि के लिए विभिन्न कार्यालयों हेतु आवश्यक नवीन उपकरण इत्यादि की व्यवस्था की जायेगी। इसके लिए 91 करोड़ 92 लाख का प्रावधान है।

पुलिस विभाग में 03 भारी वाहन, 03 मध्यम वाहन एवं 18 हल्का वाहन क्रय हेतु 01 करोड़ 94 लाख का प्रावधान है।

कुम्हारी जिला-दुर्ग में स्मार्ट थाना एवं जिला दंतेवाड़ा में महिला थाना भवन के निर्माण का प्रावधान हैं।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang