राजस्थान 13 जनवरी 2023: देश की राजधानी दिल्ली और गुजरात की राजधानी अहमदाबाद को भी हाई स्पीड बुलेट ट्रेन की सुविधा से जोड़ा जाएगा.जिसकी कवायद तेजी से शुरू हो गई है.नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के संयुक्त जीएम मार्तण्ड सिंह राठौड़ ने राजमाता विजयराजे सिंधिया ऑडिटोरियम में एडीएम कृष्णपाल सिंह चौहान की मौजूदगी में इस परियोजना के मॉडल का प्रदर्शन किया। इस प्रोजेक्ट में खास बात यह है कि यह सिर्फ दिल्ली और गुजरात को नहीं बल्कि राजस्थान के कई शहरों को भी जोड़ेगा. दिल्ली-अहमदाबाद हाई स्पीड बुलेट ट्रेन का 75 फीसदी हिस्सा राजस्थान में हैं. जिसके बाद अब दिल्ली और गुजरात के लोगों के साथ-साथ राजस्थान के लोगों को भी बड़ी सुविधा मिलेगी.
बुलेट ट्रेन शुरू होने के बाद दिल्ली से अहमदाबाद तक का 950 किलोमीटर का सफर महज तीन घंटे में पूरा हो सकेगा। बुलेट ट्रेन राजस्थान के 7 जिलों से होकर गुजरेगी. इसके लिए 9 खास स्टेशन भी बनाए जाएंगे.इनमें से 657 किलोमीटर का ट्रैक राजस्थान से होकर गुजरेगा. राजस्थान में बुलेट ट्रेन के ठहराव के लिए बेहरोर, शाहजहांपुर, जयपुर, अजमेर, विजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और डुंगरपुर में विशेष तौर पर स्टेशन बनाए जाएंगे.