Thursday, March 30, 2023

मशाल रैली में शामिल होकर पूर्व CM रमन सिंह ने साधा निशाना, कहा- प्रदेश का सब पैसा बर्बाद कर रही सरकार…

राजनांदगांव. पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने मोर आवास मोर आवाज के तहत शहर के महावीर चौक से जयस्तंभ चौक तक निकाली गई मशाल रैली में शामिल हुए. साथ ही शहर के स्टेट स्कूल में आयोजित स्वदेशी मेला में शिरकत की. इस दौरान डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर जमकर निशाना साधा.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर बयान देते हुए कहा कि, एक तरफ छत्तीसगढ़ करोड़ों रुपए के कर्ज में डूब गया है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सरकार अधिवेशन करवा कर फिजूल खर्च कर रही है. उससे अच्छा तो गरीबों के आवास में पैसा खर्च करना था. पूर्व सीएम रमन सिंह ने यह भी कहा कि, प्रदेश का सब पैसा सरकार बर्बाद कर रही है और प्रदेश में पीएम आवास नहीं मिल पा रहा है.

वहीं डॉ रमन सिंह शहर के स्टेट स्कूल में आयोजित 7 दिवसीय स्वदेशी मेला में भी शामिल हुए. स्वदेशी मेला में लगे स्वदेशी स्टालों का निरीक्षण कर डॉ रमन सिंह ने कहा कि, देश के पीएम नरेंद्र मोदी स्वदेशी अपनाने के दिशा में काम कर रहे हैं और स्वदेशी लोगों को अपनाना चाहिए. एक तरफ प्रदेश में कांग्रेस का अधिवेशन चल रहा है और सरकार अधिवेशन के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. सभा स्थल तक गुलाब की पंखुड़ी सड़क पर बिछाना शक्ति और पैसे का दुरुपयोग है. इतना पैसा कहां से आ रहा है, उसका हिसाब तो ईडी ही देगी.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang