Sunday, December 10, 2023

हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति का कैंडल मार्च आज

बिलासपुर-इंदौर फ्लाइट को बंद करने के विरोध में हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने आंदोलन तेज कर दिया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। समिति के पदाधिकारियों ने इस जनआंदोलन में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का एलान किया है।

बिलासपुर-इंदौर उड़ान को एलायंस एयर कंपनी ने 26 मार्च से बंद करने का फैसला लिया है। इसके लिए टिकट की बुकिंग भी बंद कर दी गई है। इसकी जानकारी होने के बाद से एयरपोर्ट में सुविधाओं के विस्तार की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के पदाधिकारी आक्रोशित हो गए हैं। उन्होंने इस मसले पर छत्तीसगढ राज्य विमानन संचालक से बात कर इंदौर फ्लाइट बंद करने पर विरोध दर्ज कराया था। समिति ने विमानन संचालक एनएन एक्का को विस्तार से अवगत कराया कि पहले विमानन कंपनी ने मनमाना किराया बढ़ाया और उसके बाद यात्री की कमी का बहाना बना कर फ्लाइट बंद की जा रही है।

जनप्रतिनिधियों को भेंट किया था गुलाब फूल
जन संघर्ष समिति के संयोजक सुदीप श्रीवास्तव सहित पदाधिकारियों ने फ्लाइट बंद करने के विरोध में आंदोलन तेज करने और उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी। इसी कड़ी में चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। इससे पहले समिति ने पिछले दिनों जनप्रतिनिधियों में सांसद और विधायकों के निवास के सामने प्रदर्शन कर गांधीगिरी किया था। इस दौरान उन्होंने नेताओं को गुलाब फूल भेंटकर हवाई सुविधाओं के विस्तार और बंद होने वाले फ्लाइट को शुरू कराने की मांग की थी।

साजिश के तहत बंद की गई फ्लाइट
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बिलासपुर-भोपाल के बाद बिलासपुर इंदौर फ्लाइट को महज पांच माह के भीतर सुनियोजित साजिश के तहत बंद करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उड़ान योजना के तहत स्वीकृत होने से साल के पहले किसी भी फ्लाइट को बंद नहीं किया जा सकता। लेकिन, पहले बिलासपुर-भोपाल की जगह बिलासपुर- इंदौर उड़ान का झुनझुना पकड़ाया गया। फिर बंद कर दिया गया है।

कैंडल मार्च निकालकर करेंगे प्रदर्शन
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इंदौर की फ्लाइट बंद करने के विरोध में शुक्रवार की शाम कैंडल मार्च निकाला जाएगा। इसमें सफल बनाने के लिए महाधरना स्थल पर बैठक कर आंदोलन में अधिक लोगों को जोड़ने के लिए सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई है। सदस्यों ने विभिन्न संगठनों से संपर्क कर उन्हें इस आंदोलन में सहभागी बनने की अपील की है।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang