Saturday, September 30, 2023

युवा व्यापारियों को नई तकनीक से प्रशिक्षित कर रहा है कैट

Raipur /  देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की युवा इकाई ़ हर माह युवा व्यापारियों के लिए बिज़नेस मीट का आयोजन कर रहा है। इस महत्वपूर्ण बैठक में राजधानी के युवा व्यापारी उत्साह से बडी संख्या में भाग ले रहे है।

कैट के प्रदेश युवा अध्यक्ष अवनीत सिंह ने बताया कि कैट लगातार बिज़नेस मीट आयोजित करके युवा व्यापारियों को नई तकनीक के साथ व्यापार बढानें, उनमे लीडरशिप एवं पर्सनलिटी डेवल्पमेंट एवं उनके कौशल विकास पर कार्य कर रहा है। जिससे युवा व्यापारियों को नई तकनीक, नेटवर्क से नेटवर्थ एवं ट्रेड पालिसी जानकर लाभ ले रहे है। साथ ही कैट युवाओ कों डिजिटल, ई-कॉमर्स, जीएसटी और आयकर सहित विभिन्न व्यापारिक विषयों पर युवाओं को प्रशिक्षित कर रहा है।

इस आयोजन में विशेष रूप से युवा कैट के अध्यक्ष अवनीत सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक विधानी, महामंत्री अमर धिगांनी, कोषाध्यक्ष विजय पटेल, कार्यकारी महामंत्री विक्रांत राठौर, अन्य पदाधिकारी भूपेन्द्र सिंह, परविंदर सिंह, रमेश खोडियार, हितेश ओसवाल, हरसुख पटेल, सुरेश वासवानी, सुनील पटेल, धीरज पटेल, रौनक पटेल, रूपेश पटेल, संजय पारेख, मनीष साजवानी, आशीष चौहान, हरप्रीत सिंह, हरदीप सिंह, मनीष सोनी, राकेश लालवानी, सुशील लालवानी, शैलेन्द्र शुक्ला, जैराज गुरनानी, संदीप अग्रवाल, राजेश बिहानी, अशोक कुमार पटेल, अमित गुप्ता, नितिन राठी, सोपान अग्रवाल, मोनू सलूजा, अंकित बागडी, एवं संदीप गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
धन्यवाद
अमर धिंगानी
प्रदेश महामंत्री
युवा कैट छत्तीसगढ़

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang