Tuesday, April 16, 2024

CBSE Board Exam Date sheet 2022 : 10वीं, 12वीं टर्म-1 एग्जाम की डेटशीट जारी, छात्र ऐसे चेक करें


नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं और 12वीं के टर्म-1 परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। सीएसई कक्षा 10 केछात्रों  की परीक्षा 30 नवंबर से 11 दिसंबर 2021 तक चलेंगीं। वहीं कक्षा 12 के छात्रों की मुख्य विषयों की परीक्षाएं 01 दिसंबर से 22 दिसंबर 2021 तक चलेंगी। 12वीं कक्षा में 19 मुख्य विषयों की ही परीक्षा होगी जबकि कक्षा 10 में 7 मुख्य विषयों की परीक्षा होगी।

सीबीएसई टर्म-1 परीक्षा में कोई भी छात्र फेल नहीं होगा। छात्रों को टर्म-1 परीक्षा में कम अंक आने के बाद न तो कंपार्टमेंट देना होगा और ना ही टर्म-1 की परीक्षा दोबारा देनी पड़ेगी। बोर्ड द्वारा परीक्षा के बाद छात्रों को उनके अंक बताए जाएंगे। इसकी जानकारी सीबीएसई ने सभी स्कूलों को दी है।

सीबीएसई कक्षा 12 टर्म-1 परीक्षा का कार्यक्रम-

सीबीएसई कक्षा 10 टर्म-1 परीक्षा का कार्यक्रम-

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की खास बातें:
– 90 मिनट की होगी परीक्षा
– 50 फीसदी सवाल सिलेबस से पूछे जाएंगे
– परीक्षा 11.30 से शुरू होगी
– स्कूल 11 बजे तक ही चलेंगे
– प्रश्न पढ़ने को 20 मिनट मिलेगा
– टर्म-1 परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा
– टर्म-1 और टर्म-2 का प्रैक्टिकल अलग-अलग होगा
– परीक्षा के बाद विद्यार्थियों को बोर्ड द्वारा बताया जायेगा अंक
– टर्म-2 की परीक्षा मार्च से अप्रैल तक ली जायेगी

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang