Tuesday, April 16, 2024

CG : रायपुर में कोरोना जांच के 57 सेंटर, पंडरी जिला अस्पताल समेत बाकी के सेंटर में फ्री होगी जांच, एक क्लिक में मिलेगी बेड की जानकारी


रायपुर : रायपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच लोगों में एक सवाल है कि जांच के लिए कहां जाएं। कुछ सेंटर्स के बारे में लोगों को जानकारी है मगर पूरे शहर में एक दो नहीं बल्कि 57 सेंटर मौजूद हैं। इन सभी जगहों पर फ्री कोविड जांच की सुविधा उपलब्ध है। फिलहाल पंडरी जिला अस्पताल में 24 घंटे सातों दिन कोविड जांच की जा रही है। यानी आधी रात को भी इस सेंटर में जाकर कोविड जांच करवाई जा सकती है।

रायपुर शहर के ग्रामीण, बीरगांच, आरंग, अभनपुर, धरसींवा और तिल्दा में दर्जनों सेंटर्स हैं जहां कोरोना की जांच सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक नि:शुल्क की जाती है। जांच से जुड़ी दूसरी जानकारियों के लिए जिला कंट्रोल रूम के नंबर 07712445785, 7880100331, 7880100332 पर संपर्क किया जा सकता है।

इस लिंक में मिलेगी बेड की जानकारी

रायपुर जिला सहित राज्य के किसी भी जिले के शासकीय और निजी अस्पतालों में बेड की जानकारी इस लिंक पर मिलेगी। http://govthealth.cg.gov.in लिंक में शहर के नाम को सलेक्ट करने के बाद बेड की संख्या की जानकारी मिल जाएगी।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang