Friday, March 29, 2024

छत्तीसगढ़ : भिलाई में बनेगा 6 फ्लोर का बिजनेस टावर बिल्डिंग ; 160 करोड़ रुपए की लागत से होगा निर्माण ; न.पा.नि. भिलाई के MIC ने दी स्वीकृति


भिलाई : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई शहर में नगर पालिका निगम भिलाई एक बिजनेस टावर बनाएगा महापौर परिषद ने इसकी स्वीकृति दे दी है। नगर पालिका निगम भिलाई ने इसके लिए जीई रोड के किनारे संजय नगर सुपेला में जगह भी देख ली है। वर्क नियर होम के उद्देश्य को लेकर भव्य भिलाई बिजनेस टावर का निर्माण करने के लिए महापौर परिषद ने स्वीकृति दे दी है।

महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को महापौर परिषद की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी ने बिजनेस टावर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जोन एक के संजय नगर वार्ड -9 में जीई रोड के किनारे निगम की खाली जमीन पड़ी हुई है। यहां 30 हजार वर्गफीट भूमि पर स्टील्ड पार्किगं सहित 6 तलों का भव्य वाणिज्यिक भवन तैयार किया जाएगा। यह भवन बिजनेस टावर कहलाएगा।

इस प्रस्तावित भवन में मीटिंग हॉल, ऑफिस, आईटी प्रोफेशनल, अधिवक्ता, पेशेवर डिजाइनर, लाईब्रेरी, व्यायम शाला, कैफे एरिया, डाटा सेंटर, कैंटीन, सेंट्रल स्टोर, हाउस कीपिंग, शौचालय सहित शहर की आवश्यकतानुसार लगभग सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। बिजनेस टावर का निर्माण 160.68 करोड़ की लागत से किया जाएगा। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने भवन की विशेषताओ को समझने के बाद परिषद द्वारा प्रस्ताव पर सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की। अब इस प्रस्ताव को सामान्य सभा और उसके बाद राज्य शासन के सामने रखा जाएगा।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang