Tuesday, March 19, 2024

CG : स्वास्थ्य विभाग में 555 पदों और इन अन्य विभागों के साथ कुल 998 पदों पर होगी भर्तियां ; देखिए डिटेल


रायपुर : बस्तर संभाग के जिलों में विभिन्न विभागों के अंतर्गत तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के 988 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ शासन के वित्त विभाग द्वारा अनुमति प्रदान की गई है। इनमें सहायक ग्रेड-3 के 234 और भृत्य के 754 पद शामिल हैं। कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र ने इन पदों में स्थानीय युवाओं की भर्ती के लिए नियोक्ता कार्यालयों को आवश्यक तैयारी के साथ 11 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे आयोजित बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं।

कमिश्नर ने कहा कि विशेष कनिष्ठ कर्मचारी बोर्ड के माध्यम से चयन हेतु शासन द्वारा स्वीकृत पदों के अनुरुप आरक्षण रोस्टर की जानकारी, 100 बिंदु रोस्टर एवं विज्ञापन का नमूना के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे चयन परीक्षा का आयोजन कर अभ्यर्थियों के चयन की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण की जा सके। स्वास्थ्य विभाग में तृतीय और चतुर्थ वर्ग के 555 पदों पर होगी स्थानीय युवाओं की भर्ती

स्वास्थ्य विभाग में तृतीय और चतुर्थ वर्ग के रिक्त पदों पर स्थानीय युवाओं की भर्ती के लिए कमिश्नर विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष जीआर चुरेन्द्र की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन संभागायुक्त कार्यालय में किया गया। कमिश्नर चुरेन्द्र ने बैठक में स्वीकृत पदों में भर्ती के लिए आरक्षण रोस्टर एवं भर्ती नियम के संबंध में चर्चा करते हुए विज्ञापन प्रारूप तैयार करने के निर्देश दिए।

आरक्षण रोस्टर और भर्ती नियम के अनुसार भर्ती के लिए जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में बताया गया कि संभाग भर में स्वास्थ्य विभाग के 555 विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही होगी। कमिश्नर ने इन पदों पर भर्ती के लिए सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को विज्ञापन एकरूपता के साथ तैयार करने के निर्देश दिए।

अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करने हेतु पाठ्यक्रम का निर्धारण 12 अक्टूबर तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में उपायुक्त बीएस सिदार, माधुरी सोम, परीक्षा नियंत्रक ऋतुराज बिसेन, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डाॅ गोटा सहित सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang