Sunday, December 10, 2023

CG: होलिका दहन के बाद दहकते अंगारे में चलकर ग्रामीणों ने निभाई परंपरा

फिंगेश्वर. क्षेत्र में होली का पर्व उत्साह से मनाया गया. गरियाबंद जिले के छुरा विकासखंड के अंतिम छोर पर बसे ग्राम सरायपाली में मंगलवार रात होलिका दहन के बाद बुधवार सुबह ग्रामीणों ने दहकते अंगारे में चलकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की.

ग्रामीणों की माने तो होलिका दहन के बाद दहकते आग में चलने की प्राचीन मान्यता व परम्परा है. बुजुर्गों के मुताबिक,आज भी ग्रामीण सहित बड़े तादात में बच्चे भी दहकते अंगारे में चलकर धार्मिक पर्व को लेकर आस्था प्रगट करते हैं.ग्रामीणों की माने तो होलिका दहन के बाद दहकते अंगारे में चलने से ग्राम में प्राकृतिक आपदा से बचने के साथ ही ग्रामीण महामारी व जानलेवा बीमारी से सुरक्षित रहते हैं.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang