Tuesday, April 16, 2024

CG BIG BREAKING: 1 अप्रैल से होगा सामाजिक-आर्थिक सर्वे, CM बघेल ने मुख्य सचिव को दिए ये निर्देश…

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने मुख्य सचिव को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा तत्काल सर्वे की तैयारी शुरू कराने को कहा है. ऐसे में छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल 2023 से ग्रामीण परिवारों का सामाजिक-आर्थिक सर्वे (Socio-Economic Survey) होगा. सर्वे के लिए कार्ययोजना 20 मार्च 2023 तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं.बता दें कि, सर्वे दलों के गठन, आवश्यक प्रशिक्षण, सर्वे में शामिल हितग्राही मूलक योजनाओं के नाम, सर्वे प्रपत्र का प्रारूप तथा सर्वे के दौरान प्राप्त जानकारी, फोटोग्राफ्स ऑनलाइन अपलोड करने की तैयारी के लिए कहा. साथ ही पिछले 12 वर्षों की अवधि में केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न विकास एवं हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन से ग्रामीण परिवारों के आर्थिक-सामाजिक जीवन में हुए प्रभावों की जानकारी एकत्र की जाएगी

वहीं भावी योजनाओं एवं नीतियों के निर्माण में सहायता मिलेगी, जिससे चिन्हित पात्र परिवारों को लाभान्वित किया जा सकेगा. मुख्यमंत्री बघेल ने विधानसभा में वर्ष 2011 से देश में जनगणना नहीं होने का उल्लेख करते हुए छत्तीसगढ़ में सर्वे कराने की घोषणा की थी.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang