naxalite encounter in sukma : सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सुकमा जिले के कुंदेड़ के पास जवानों व नक्सली के बीच मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हुए हैं. वहीं दो जवान घायल हुए हैं. इसकी पुष्टि आईजी पी सुदरराज ने की है.
यह घटना सुबह करीब 8ः30 की बताई जा रही है. बताया जा रहा कि दंतेवाड़ा और सुकमा से डीआरजी के जवान ऑपरेशन पर निकले थे, तभी नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया. सुकमा जिले के कुंदेड़ के पास नक्सलियों और डीआरजी जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, कुंदेड़ के पास नक्सलियों ने एंबुस लगा रखा था, जिसमें आपरेशन पर निकले जवान फंस गए.