Friday, April 19, 2024

छत्तीसगढ़ : दिवंगत पायलट गोपाल कृष्ण पंडा के घर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ; 12 मई को हेलीकॉप्टर क्रैश में गई थी जान


रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को दिवंगत कैप्टन गोपाल कृष्ण पंडा के रायपुर मौलश्री विहार स्थित आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कैप्टन पंडा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान उन्होंने कैप्टन पंडा के परिजनों से मिल कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की और उन्हें ढांढस बंधाया।

राज्य सरकार के विमानन विभाग के सीनियर पायलट कैप्टन गोपाल कृष्ण पंडा लंबे समय से मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर पायलट थे। 12 मई की रात रात्रिकालीन उड़ान की प्रशिक्षण शार्टी के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। आनन-फानन में उसमें सवार कैप्टन पंडा और नागरिक विमानन महानिदेशालय के प्रशिक्षक कैप्टन ए.पी. श्रीवास्तव को अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

दुर्घटना के समय मुख्यमंत्री दिल्ली से उदयपुर की यात्रा पर थे। वे वहां 13 से 15 मई तक आयोजित कांग्रेस के नव संकल्प चिंतन शिविर में शामिल होने पहुंचे थे। शिविर खत्म होने के बाद 15 मई की रात मुख्यमंत्री रायपुर वापस लौटे। मंगलवार को उन्होंने दिवंगत कैप्टन पंडा के घर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक कुलदीप जुनेजा, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू और सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी भी मौजूद थे।

बताया जा रहा है, 12 मई की शाम 7 बजे से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली के सराय रोहिल्ला स्टेशन से चेतक एक्सप्रेस में सवार हुए थे। उस ट्रेन में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सहित सभी प्रमुख नेता मौजूद थे। रास्ते में उनको सरकारी हेलीकॉप्टर क्रैश हो जाने की जानकारी मिली। उसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपना पहला शोक संदेश जारी किया था।

CG : पंचतत्व में विलीन हुए कैप्टन जीके पांडा, दिल्ली में होगा कैप्टन एपी श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार, हेलीकॉप्टर हादसे में हुई थी दोनों की मौत

 

बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर क्रैश, 2 पायलट की मौत, CM बघेल ने जताया दुख ; हादसे की होगी विस्तृत तकनीकी जांच

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang