Friday, April 19, 2024

छत्तीसगढ़ : बस्तर में खिलाड़ी बने CM बघेल: फीफा अप्रूव ग्राउंड पर खेला फुटबाल, रनिंग ट्रैक पर दौड़े, बास्केट बॉल में आजमाया हाथ


बस्तर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत पिछले 4 दिनों से बस्तर में ही है। आज संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम का शुभारंभ किया है। प्रदेश के पहले फीफा अप्रूव सिंथेटिक फुटबॉल ग्राउंड विद रनिंग ट्रैक का उद्घाटन कर खिलाड़ियों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने यहां धावकों के साथ दौड़ भी लगाई। साथ ही खिलाड़ियों के साथ बास्केटबॉल और फुटबॉल भी खेला है। खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दींa।

मुख्यमंत्री ने प्रियदर्शिनी स्टेडियम में 56 करोड़ 42 लाख रुपए के 27 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया है। इनमें 44 करोड़ 54 लाख रुपए के 17 कार्यों का लोकार्पण और 11 करोड़ 88 लाख से अधिक राशि के 8 विकास कार्यों का भूमि पूजन शामिल हैं। इसके अलावा बस्तर में ग्रास रूट लेबल पर सामुदायिक फुटबॉल को और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए ओडिशा भुवनेश्वर की आर्डोर फुटबॉल अकादमी, बस्तर जिला फुटबॉल संघ और बस्तर जिला प्रशासन के बीच MOU किया गया है। इससे बस्तर के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक उपलब्ध हो सकेंगे।

जिम का किया लोकार्पण
इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में मुख्यमंत्री ने जिम का भी शुभारंभ किया है। मुख्यमंत्री ने जिम में ट्रेडमिल, क्रॉस ट्रेनर, एब्डोमिनल रेंज और ट्विस्टर का अवलोकन किया। यहां वेट लिफ्टर सुरेश कश्यप ने मुख्यमंत्री के सामने वेट लिफ्टिंग स्नैच का प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री ने सुरेश का हौसला अफजाई किया।

एक ही कैंपस में होंगे इतने गेम
जगदलपुर में इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम कैंपस में एक साथ कई गेम्स के लिए ग्राउंड तैयार किया गया है। इस खेल परिसर में फुटबॉल, बास्केट बॉल, वेटलिफ्टिंग, रनिंग, चेस समेत अन्य खेल होंगे। सभी खेलों के लिए ट्रेनर्स भी बाहर से बुलाए जाएंगे। ताकि खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण मिल सके।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang