Friday, March 29, 2024

CG : भेंट-मुलाकात के लिए सीएम बघेल दंतेवाड़ा पहुंचे ; डेनेक्स फैक्ट्री में निरक्षण के दौरान महिलाओं की तारीफ कर बढ़ाया उनका उत्साह


  • कल दंतेश्वरी माई को चढ़ाएंगे 11 हजार मीटर की चुनरी
  • मुख्यमंत्री ने फैक्टरी में पारंपरिक ढेंकी चावल बनाने वाली महिलाओं से भी की मुलाकात

दंतेवाड़ा : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने राज्यव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत सोमवार को फिर से बस्तर संभाग के दौरे पर रवाना हो गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दंतेवाड़ा विधानसभा का दौरा करेंगे। यहां दो गांवों में लोगों से भेंट मुलाकात के बाद आदिवासी समाज के सम्मेलन में भी शामिल होंगे। कटे कल्याण और बारसूर में स्थानीय ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को दंतेश्वरी माई के मंदिर में पूजा-अर्चना कर उन्हें 11 हजार मीटर लंबी चुनरी चढ़ाने वाले हैं।

मुख्यमंत्री ने फैक्टरी में पारंपरिक ढेंकी चावल बनाने वाली महिलाओं से की मुलाकात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फैक्टरी में पारंपरिक ढेंकी चावल बनाने वाली महिलाओं से मुलाकात की और ढेंकी चावल के बारे में जानकारी भी लिया और महिलाओं को शुभकामनाएं दिया।

डेनेक्स फैक्टरी के पांचवे यूनिट छिंदनार का एमओयू हुआ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने डेनेक्स एफपीओ एवं एक्सपोर्ट हाउस, तिरपुर के बीच एमओयू हुआ।

मुख्यमंत्री ने कटेकल्याण में स्थापित नई डेनेक्स फैक्टरी का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने कटेकल्याण में स्थापित नई डेनेक्स फैक्टरी का निरीक्षण किया। डेनेक्स कपड़ा फैक्टरी के श्रमिकों से मुलाकात कर फैक्टरी के कार्य और उत्पाद को लेकर श्रमिकों से सीएम ने की चर्चा। डेनेक्स में तैयार कपड़ों की देश विदेश से हो रही है मांग।

 

रायपुर पुलिस लाइन हैलिपैड पर पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, इस चरण में चार विधानसभाओं का दौरा होगा। 26 मई तक दंतेवाड़ा, चित्रकोट, बस्तर और जगदलपुर जाएंगे। लोगों से भेंट मुलाकात होगी।

मुख्यमंत्री ने दंतेश्वरी माई के लिए 11 किलोमीटर लंबी चुनरी बनाने के लिए डेनेक्स की महिलाओं की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, इसके लिए वे इन महिलाओं को प्रमाणपत्र भी देने वाले हैं।

तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को रायपुर से दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण जाएंगे। दोपहर सवा 12 बजे वे कटेकल्याण में ग्रामीणों से मिलकर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1.20 बजे कटेकल्याण से हेलिकॉप्टर से बारसूर के लिए प्रस्थान करेंगे। वे दोपहर दो बजे बारसूर में लोगों से भेंट-मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3.35 बजे बारसूर से हेलिकॉप्टर से रवाना होकर 3.55 बजे दंतेवाड़ा पहुंचेंगे। वे दंतेवाड़ा में शाम 4.30 बजे आदिवासी सम्मेलन में शामिल होंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री दंतेवाड़ा में विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि मंडलों और संगठनों के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। वे दंतेवाड़ा में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang