CORONA VIRUS
CG : दुर्ग जिले में कलेक्टर डॉ. एसएन भुरे ने बूस्टर डोज लगवाकर की वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत ; कहा-प्रिकाशन जरूरी : देखिए वीडियो


दुर्ग : कोरोना की तीसरी लहर से बचाव केली दुर्ग जिले में भी आज यानी की 10 जनवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स का बूस्टर डोज का टीकाकरण शुरू हो गया है। जिले के कलेक्टर डॉ. एसएन भुरे ने दुर्ग जिला अस्पताल में बूस्टर डोज लगवाकर टीकाकरण अभियान की शुरूआत की।
RO-NO-12027/80
देखिए वीडियो
छत्तीसगढ़ : दुर्ग जिले में कलेक्टर डॉ. एसएन भुरे ने बूस्टर डोज लगवाकर की वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत ; कहा-प्रिकाशन जरूरी@SarveshNBhure @DurgDist @HealthCgGov@DPRChhattisgarh#durg #Chhattisgarh #bhilai #COVID19 #BoosterDose #durgfightscorona #cgfightscorona pic.twitter.com/Ys0FC4L69P
![]()
— COUNTRY NEWS TODAY (@Countrynewstday) January 10, 2022
इसके बाद सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर, कोविड आइसोलेशन मेडिकल प्रभारी डॉ. रश्मि भुरे, सुगम सावंत ने भी बूस्टर डोज लगवाया। डॉ. सावंत ने कोविड वैक्सीनेशन शुरू होने पर जिले में पहला वैक्सीन लगवाया था।
इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया, “10 जनवरी को जिले में 32,000 लोग बूस्टर डोज के लिए पात्र हैं। इसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 प्लस के लोग शामिल हैं। यह सभी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज को लगवाने के बाद 9 माह का समय पूरा कर चुके हैं।
इसके बाद कल से जैसे जैसे इनकी संख्या बढ़ती जाएगी, सभी को बूस्टर डोज लगता जाएगा। फ्रंटलाइन वर्कर्स, स्वास्थ्य विभाग, नगर पलिका निगम,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, प्रेस एवं बैंक कर्मचारियों और 60 प्लस के लोगों को वैक्सीन का बूस्टर (प्रिकाशन) डोज लगाने के लिए जिला प्रशासन, निगम प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर पूरी तैयारी कर ली है।
जिले के सभी 24 वैक्सीनेशन सेंटर्स में बूस्टर डोज लगाने के लिए स्टॉफ समय से पहुंच गया था। सुबह 10 बजे कलेक्टर डॉ. एसएन भुरे ने खुद बूस्टर डोज लगवाकर जिले में वैक्सीनेशन की शुरूआत की।
18+ व 45+ का भी वैक्सिनेशन जारी
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 18 प्लस और 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का भी वैक्सीनेशन जारी है। सभी लोग निर्धारित वैक्सीनेशन सेंटर में टीका लगवा रहे हैं। 18 प्लस में टीकाकरण को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
वैक्सीनेशन के बाद भी सावधानी जरूरी
कलेक्टर डॉ. एसएन भुरे ने लोगों से अपील की है कि ”सभी पात्र लोग जल्द से जल्द कोविड वैक्सीन अपने नजदीकी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में लगवा लें। उन्होंने यह भी अपील की है कि चाहे किसी को कोविड की पहली डोज, दूसरी डोज या बूस्टर डोज ही क्यों न लग जाए, वह कोविड गाइडलाइंस का पालन करना न भूले। घर से बाहर मास्क लगाकर ही निकलें। सामाजिक दूरी का पालन करें और अपने हाथों को बार-बार सेनेटाइज करते रहें। घऱ में बच्चों का भी विशेष रूप से ध्यान दें।“
ये भी पढ़ें



CORONA VIRUS
भारत में कोरोना मामलों में 16.5% बढ़ोतरी, बीते दिन 1,829 नए केस मिले, 33 लोगों ने गवाई जान


कोरोना की वैक्सीन भी तेजी के साथ लगाई जा रही है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 14,97,695 लोगों वैक्सीन लगाई गई है. वहीं अब तक कुल 1,91,65,00,770 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है.
RO-NO-12027/80
दिल्ली में कम हो रहे हैं केस

देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 393 नए मामले सामने आए और संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई. वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर 3.35 प्रतिशत रही.सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण के नए मामलों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,01,128 हो गई, जबकि मृतक संख्या बढ़कर 26,198 हो गई. एक दिन पहले कुल 11,731 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई थी. पिछले दो दिनों में रोजाना के मामलों में कमी आई है.
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे.
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.


CORONA VIRUS
छत्तीसगढ़ में 4 नए कोरोना मरीज आए सामने, 2 रिकवरी ; एक्टिव केस 21 ; 22 जिले कोरोना फ्री ; 24 जिलों में कोई नया मामला नहीं


रायपुर : छत्तीसगढ़ मे आज कोरोना के 4 नए मरीज़ मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 2 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
RO-NO-12027/80
प्रदेश में आज पॉजिटिविटी दर 0.09% प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 4 हजार 218 सैंपलों की जांच में से 4 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

प्रदेश के 04 जिला से 04 कोरोना संक्रमित पाए गए। 24 जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया। प्रदेश के 22 जिले में आज कोराना के सक्रिय मरीज नहीं। 06 जिलों में 01 से 10 के मध्य कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही।
गौरतलब है की प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 11 लाख 52 हजार 341 है। छत्तीसगढ़ में अब तक 11 लाख 38 हजार 286 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 21 हो गई है।
देखिए जिलेवार आंकड़ा :
4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 2 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/jBjDA23CL2
— Health Department CG (@HealthCgGov) May 17, 2022


CORONA VIRUS
भारत में कोरोना के आज आए 1569 नए केस, कल के मुकाबले कुल मामलों में 28% की कमी ; 19 लोगों की मौत


National Desk : भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1569 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद अब देश में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 43124879 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे संक्रमण से 19 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद देश में वायरस से मरनों वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 260 हो गई है.
RO-NO-12027/80
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आकड़ें

देश में अब तक कुल 4,25,84,710 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 रोधी टीकों की 191.37 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.
संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे. 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.


-
खेल7 days ago
छत्तीसगढ़ की 2 सीनियर क्रिकेट टीम 3 अभ्यास मैच खेलने के लिए उत्तराखंड और पंजाब रवाना ; शशांक और संजीत को मिली कमान ; देखिए सूची
-
राज्य एवं शहर7 days ago
छत्तीसगढ़ : बलौदाबाजार पुलिस विभाग में 18 पुलिसकर्मी का हुआ तबादला ; देखिए लिस्ट
-
CORONA VIRUS7 days ago
छत्तीसगढ़ : कोरोना के 6 नए मामले आए सामने, 7 हुए ठीक ; सक्रिय केस 33 ; 16 जिले संक्रमण मुक्त
-
देश-विदेश7 days ago
गुजरात में राहुल गांधी ने की छत्तीसगढ़ के सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों की तारीफ, कहा – गरीब बच्चे भी सीख रहे इंग्लिश ; देखिए वीडियो
-
क्राइम7 days ago
छत्तीसगढ़ : दुर्ग में पति ने अननेचुरल रेप के बाद पत्नी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट ; 10 दिन पहले हुआ था प्रेम विवाह ; आरोपी गिरफ्तार
-
बॉलीवुड तड़का - Entertainment6 days ago
बिलासा छॉलीवुड अवार्ड 2022 : छत्तीसगढ़ी सुपर हिट गीत ‘मोहिनी’ को मिला बेस्ट एल्बम अवार्ड ; मोनिका वर्मा और तोशांत कुमार ने दिया है आवाज
-
देश-विदेश7 days ago
राजद्रोह के कानून पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाया रोक ; केस में बंद हैं 13 हजार लोग, फैसले से कैसे होगी राहत ; पढ़ें 5 बड़ी बातें
-
Special News7 days ago
कौशल्या मातृत्व योजना : द्वितीय संतान बालिका होने पर छत्तीसगढ़ सरकार दे रही 5 हजार रूपए की सहायता ; ऐसे करें आवेदन