Corona case in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ (CORONA CASE) हफ्तों से कोविड-19 (cases of Covid-19) के मामलों में अचानक तेजी देखने को मिल रही है. कोरोना केस फिर से बढ़ने लगे हैं. इसी कड़ी में गुरूवार को 15 कोरोना संक्रमित मरीज़ (15 corona infected patients) मिले हैं.
Chhattisgarh Total Corona Case Full Detail Latest News
छत्तीसगढ़ के रायपुर (Raipur of Chhattisgarh) में कोरोना (corona patients) के सबसे ज़्यादा मरीज मिले हैं. रायपुर 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों (Raipur 9 corona positive) की पहचान हुई है. दुर्ग (corona infected in Durg) और राजनांदगांव में दो-दो मरीज़ तो धमतरी, बिलासपुर में एक एक (CORONA CASE) कोरोना संक्रमित मिले.
Chhattisgarh Total Corona Case Full Detail News
प्रदेश में अब कोरोना एक्टिव (corona active patients) मरीज़ों संख्या 64 पहुंच गई है. वहीं आज चार मरीज़ कोरोना को मात दिए हैं. प्रदेश में पॉज़िटिविटी दर 2.18 प्रतिशत है.