CORONA VIRUS
CG में बीते 24 घंटे में 501 नए मामले मिले, 533 रिकवरी, 1 कोरोना मरीज की मौत ; रायपुर में मिले सबसे अधिक नए केस


रायपुर : छत्तीसगढ़ मे बुधवार को कोरोना के 501 नए मरीज़ मिले हैं। जिसमे सर्वाधिक राजधानी रायपुर से 66, दुर्ग से 43 और राजनांदगांव से 43 नए संक्रमितो की पुष्टि हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 533 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
प्रदेश में बुधवार को पॉजिटिविटी दर 4.34 प्रतिशत रहीं। प्रदेश भर में हुए 11,539 सैंपलों की जांच में से 501 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश के टॉप 3 प्रभावित जिले : रायपुर में 629 कोरोना सक्रिय मरीज हैं वहीं दुर्ग में 390 और राजनांदगांव में 289 एक्टिव केस हैं। छत्तीसगढ़ में बुधवार को 1 संक्रमित की मौत हुई है। प्रदेश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 14071 हो गई हैं।
प्रदेश के 28 जिलों से 501 कोरोना संक्रमित पाए गए। प्रदेश के 07 जिलों में 01 से 30 के मध्य कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही।
गौरतलब है की प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 11 लाख 67 हजार 517 है। छत्तीसगढ़ में अब तक 11 लाख 50 हजार 119 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 3327 गई है।
देखिए जिलेवार आंकड़ा :
आज 501 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 533 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/vJlmuVqv8W
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 3, 2022



CORONA VIRUS
कोरोना मामलों में आयी मामूली गिरावट, देश में 13272 नए केस दर्ज ; छत्तीसगढ़ में 3 मौतें और इतने नए मरीज मिले…


नई दिल्ली, रायपुर : देश में कोरोना (Corona) का खतर अब भी लगातार बना हुआ है. रोजाना मामले दर्ज हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 13 हजार 272 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 13 हजार 900 मरीज इस महामारी से ठीक हुए हैं. वहीं, नए मामलों के दर्ज होने के बाद अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 01 हजार 166 हो गई है. वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में इस वक्त पॉजिटिविटी रेट बढ़ गया है. ये 4.21 प्रतिशत तक आ पहुंचा है.
बता दें, कल के मुकाबले कोरोना के नए मामलों में मामूली गिरावट देखने को मिली है. बीते दिन, ये आंकड़ा 15 हजार तक पहुंचा था जो आज 13 हजार तक सीमित रह गया. आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 664 की कमी दर्ज की गई है. संक्रमण की दैनिक दर 4.21 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक दर 3.87 प्रतिशत दर्ज की गई है. इस महामारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,36,99,435 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. वहीं, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 209.40 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.
छत्तीसगढ़ में कोरोना से 3 मौत, 188 नए केस
छत्तीसगढ़ में आज कोरोना संक्रमण के कुल 188 नए मामलों की पुष्टि की गई है। राज्य में सर्वाधिक 41 केस रायपुर जिले से मिले है। वहीं राज्य में आज कुल 269 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। राज्य में आज 3 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1641 है। आज प्रदेश में 3,353 टेस्ट हुए है।
आज 188 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 269 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/Ye1ZJM5CfA
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 19, 2022
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में जिन 30 और मरीजों ने जान गंवाई है, उनमें से पांच-पांच मरीजों की मौत महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल, तीन-तीन मरीजों की मौत छत्तीसगढ़, दिल्ली तथा कर्नाटक, दो-दो मरीजों की मौत बिहार, पंजाब और राजस्थान तथा एक-एक मरीज की मौत हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में हुई.


CORONA VIRUS
भारत में कोरोना केसों में 25% उछाल, 24 घंटे में 15,754 मामले, इतने लोगों की हुई मौत… ; छत्तीसगढ़ में 319 नए मरीज और 1 मौत


नई दिल्ली, रायपुर : देश में कोरोना के मामलों में 25 प्रतिशत का उछाल आया है. पिछले 24 घंटे में 15,754 केस सामने आए. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 101, 830 है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 15, 220 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 43, 685, 535 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 47 लोगों की मौत हुई. अब तक कुल 527,253 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 31,52,882 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 2,09,27,32,604 वैक्सीनेशन हो चुका है.
छत्तीसगढ़ में 319 नए मामले

दिल्ली में कोराना संक्रमण एक बार फिर चिंता का कारण बन रहा है
देश की राजधानी में गुरुवार को कोरोना के 1964 नए मामले दर्ज किए गए जबकि आठ लोगों की जान इसके संक्रमण के कारण गई. दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 9.42 प्रतिशत है जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 6826 है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कल की तुलना में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ी है. दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 1,652 नए मामले दर्ज हुए थे जबकि पॉजिटिविटी रेट 9.92 फीसदी थी. कल कोरोना संक्रमण के कारण दिल्ली में आठ लोगों को जान गंवानी पड़ी थी. दिल्ली में मंगलवार को करोना के 917 मामले दर्ज हुए थे जबकि पॉजिटिविटी रेट 19.20 फीसदी था जबकि तीन लोगों की मौत संक्रमण के चलते हुई थी.
महाराष्ट्र में 2246 नए केस
महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 2246 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई और छह संक्रमितों की जान चली गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में वायरस के कुल मामले 80,78,411 हो गए हैं जबकि 1,48,186 लोगों की जान जा चुकी है. राज्य में बुधवार को कोविड के 1800 मामले मिले थे और छह मरीजों की जान गई थी. मुंबई में बृहस्पतिवार को 1201 मामले दर्ज किए गए हैं और दो लोगों की जान गई है.


CORONA VIRUS
Must Read : सुबह-सुबह 5 प्वाइंट में जानिए देश में कोरोना का हाल : संक्रमण बरकरार, जानिए बीते दिन का आंकड़ा


National Desk : कोरोना वायरस और उससे होने वाला रोग कोविड-19 दो साल से भी ज़्यादा अरसे से देश में पांव पसारे बैठा है, और फिलहाल उसके पूरी तरह खत्म होने के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे हैं. गुरुवार को भी देशभर में सामने आए नए मामलों में 39.1 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है, क्योंकि बुधवार को देशभर में 9,062 केस दर्ज किए गए थे.
पांच सबसे अहम आंकड़े
- गुरुवार सुबह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान 12,608 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए.
- देशभर में एक्टिव COVID-19 केसों की तादाद 1,01,343 रह गई है, पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 3,715 एक्टिव मरीज़ कम हुए हैं.72.
- पिछले 24 घंटे में 16,251 मरीज़ ठीक हुए हैं, और अब तक कुल 4,36,70,315 ठीक हो चुके हैं.
- 24 घंटे में देशभर में कुल 72 मरीज़ों की मौत हुई है, और अब तक इस रोग से जान गंवाने वालों की तादाद 5,27,206 हो गई है.
- पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 38,64,471 लोगों को वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई गई.


-
बॉलीवुड तड़का - Entertainment1 day ago
MMS Scandal : एमएमएस लीक कांड पर कच्चा बादाम फेम अंजली अरोरा की तीखी प्रतिक्रिया, अभद्र भाषा इस्तेमाल करते हुए कह डाली ये बात : देखिए वीडियो
-
राज्य एवं शहर3 days ago
CG : दुर्ग में शिवनाथ नदी खतरे के निशान से 15 फीट ऊपर, कई गांव डूबे, शहर में भी घुसा पानी, SDRF ने किया रेस्क्यू ; 4 साल पहले बना पुल धंसा : देखिए वीडियो
-
क्राइम1 day ago
कुम्हारी में ट्रक ने 14 वर्षीय छात्रा को कुचला, मौत ; ग्रामीणों के चक्काजाम के चलते रायपुर से भिलाई NH पर 10 घंटों से ज्यादा रहा महा जाम ; देखिए वीडियो
-
क्राइम3 days ago
CG में हाईप्रोफाइल Sex रैकेट का खुलासा, व्हाट्सएप के जरिए होता था डील, 3 युवक व 3 युवतियां अपत्तिजनक हालत मे गिरफ्तार
-
देश-विदेश5 days ago
लाल किले के प्राचीर से PM ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज : अपने संबोधन मे महिलाओं के किस दर्द को पीएम मोदी ने किया महसूस…? ; जय जवान से जय अनुसंधान तक, 5 प्रण और 5G का जिक्र, जानें PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें
-
क्राइम3 days ago
छत्तीसगढ़ : भिलाई कैंप के 6 दोस्त का कार एक्सीडेंट ; पिकनिक मनाने गए थे, लौटते समय पलट गई कार, एक की मौत, 2 गंभीर
-
राज्य एवं शहर22 hours ago
छत्तीसगढ़ : रायपुर-जगदलपुर NH पर बस-कार की जबरदस्त टक्कर : 5 युवकों की मौत, गैस कटर के मदद से निकाले गए शव
-
क्राइम3 days ago
CG क्राइम न्यूज : घर में घुसकर 17 साल की लड़की से रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चाकू के नोक पर दिया था वारदात को अंजाम