Wednesday, November 29, 2023

CG CRIME:मां-बेटी ने बच्ची का किया अपहरण,फिर करवाया रेप

बिलासपुर 4 दिसंबर 2022: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपनी बेटी और उसके बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पहले तो बच्ची का अपहरण किया। इसके बाद उसे बेहोश कर दिया। बाद में ग्राहक बुलाकर उससे लड़की का रेप करवाया है। इस मामले में पुलिस ने महिला, बेटी और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है। वहीं रेप करने वाले युवक की तलाश की जा रही है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

सरकंडा इलाके में रहने वाली 6वीं की छात्रा अचानक घर से लापता हो गई थी। 12 साल की बच्ची के लापता होने के बाद उसके परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। लड़की के परिजनों ने उनके ही पहचान की लोखंडी निवासी सरिता डेविड (36), उसकी बेटी बिपाशा डेविड (18) पर संदेह जताया था।

बताया गया कि आखिरी बार लड़की इन्हीं के साथ दिखी थी। जिसके बाद पुलिस ने इन्हें भी फोन लगाया था। मगर सरिता ने मना कर दिया था कि लड़की उनके साथ नहीं है। उसने पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की थी। इस बीच लड़की लोखंडी इलाके के रपटा के पास मिली थी।

बहाने से अपने साथ ले गए

पुलिस ने लड़की से पूछताछ की तब उसने बताया जो हैरान कर देने वाला है। पीड़ित के मुताबिक 29 नवंबर को वह घर पर थी। उसके पिता बाहर की तरफ कुछ काम कर रहे थे। इतने में सरिता, बिपाशा और उसका बॉयफ्रेंड मो. सिराज (19) उसके घर आए थे। घर आने के बाद पहले तो तीनों ने सामान्य बातचीत की। फिर कुछ बहाने से मुझे अपने घर ले गए थे।

बेहोश कर कमरे में किया बंद

पीड़ित ने बताया कि वहां ले जाने के बाद मुझे कोल्ड ड्रिंक दिया था। उसी वक्त सरिता ने किसी लड़के को भी घर में बुलाया था। मगर कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद मुझे क्या हुआ पता नहीं चला। बाद में जब होश आया तो मुझे पता चला कि मेरे साथ रेप किया गया है। मेरे कपड़े खुले थे, मुझे ठीक भी नहीं लग रहा था। मैं एक कमरे में बंद थी। इतना ही नहीं मैं जब सरिता से भी इस बारे में पूछा, तब उसने भी मुझे ये बात बताई। बाद में जब मेरे घरवालों ने सरिता को फोन किया तब मुझे इन लोगों ने रपटा के पास छोड़ दिया था और फरार हो गए थे।

ग्राहक से 5 हजार रुपए लिए

लड़की के इस बयान के बाद पुलिस ने सरिता, बिपाशा और मो.सिराज की ताफी तलाश की। लेकिन शुरुआत में कुछ पता नहीं चल पा रहा था। अब शनिवार को पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद पुलिस ने इनसे भी पूछताछ की। जिसमें इन्होंने पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। आरोपियों ने अपहरण करने की बात भी कबूली और यह भी बताया कि हमने एक ग्राहक को बुलाया था। उससे 5 हजार रुपए भी लिए। लेकिन काफी पूछताछ पर भी अभी उस युवक का नाम नहीं पता चल सका है, जिसने लड़की से रेप किया था। आरोपियों ने बताया कि लड़की को बेहोश करने कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोलियां मिलाई थी।

उधर पुलिस ने इनका फोन भी तलाश लिया है। लेकिन आरोपियों ने मोबाइल को ही पूरी तरह से फॉरमेट कर दिया है। जिसके कारण उसमें भी कुछ जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस अब इस मामले में साइबर सेल की मदद लेकर जांच कर रही है।

4 दिन पहले पता चला था कि बेमेतरा जिले में पोर्न वीडियो की लत में एक नाबालिग लड़के ने पहले तो 10 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी की और उसके बाद उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था। आरोपी ने साक्ष्य छिपाने के लिए हत्या को खुदकुशी का रंग देने की कोशिश की और बच्ची के शव को फांसी पर लटका दिया। इस मामले में अपचारी बालक (17 साल) को गिरफ्तार किया गया था।

26 नवंबर शनिवार को 10 साल की बच्ची की लाश घर के कमरे में फांसी के फंदे से लटकती हुई मिली थी। पुलिस को घटनास्थल देखकर ही ये अंदाजा हो गया था कि ये खुदकुशी नहीं, बल्कि हत्या है। दरअसल बच्ची की ऊंचाई करीब 4 फीट थी, जबकि बरामदे में जिस बांस के झूलना पर उसकी लाश लटक रही थी, उसकी ऊंचाई 5 फीट 10 इंच तक थी। फंदे पर लटकी बच्ची की दोनों हथेलियां खुली हुई थी। आमतौर पर जब कोई खुद से फांसी लगाता है, तो मुट्ठी बंद या उंगलियां मुड़ी रहती हैं। बस पुलिस उसी समय से हत्या के एंगल से जांच करने में जुट गई।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang