Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महिला के साथ छेड़छाड़ को रोकना उसके पति के दोस्त को महंगा पड़ गया। बदमाशों ने युवक की चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना में महिला पीड़ित का पति घायल हो गया। हालांकि पुलिस ने हत्या के दो आरोपितों को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ केस दर्ज किया है।
इस हमले में लोकेश और विजय निर्मलकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां विजय ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इधर, घटना के बाद आरोपित मिथिलेश और जय प्रकाश फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने दबिश देकर दोनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया और उनके खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।