राज्य एवं शहर
CG : नए साल में CSPDCL दुर्ग के कर्मचारियों को मिला उपहार ; पदोन्नति और उच्च वेतनमान का तोहफा


दुर्ग : छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीडीसीएल) दुर्ग में कर्मचारियों को नए साल पर प्रमोशन और इंक्रीमेंट का आदेश दिया गया। नव वर्ष का अनोखा तोहफा पाकर सभी कर्मचारियों के चहरे खिल उठे। आदेश के मुताबिक दुर्ग क्षेत्र अंतर्गत दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा जिले के 16 विद्युत कर्मियों को प्रमोशन, 13 कर्मियों को उच्च वेतनमान और 3 कर्मियों को फिर से नामित का आदेश दिया गया है।
RO-NO-12027/80
अधीक्षण अभियंता दुर्ग अश्वनी गौरहा ने बताया कि दुर्ग क्षेत्र में पदस्थ 3 कार्यालय सहायक श्रेणी दो को श्रेणी एक, 3 कार्यालय सहायक श्रेणी तीन को श्रेणी दो, 1 भृत्य को दफ्तरी, 9 परिचारक श्रेणी दो (लाइन) को परिचारक श्रेणी एक (लाइन) के पद पर पदोन्नत किया गया है। यह आदेश 29 दिसंबर को मुख्य अभियंता एम. जामुलकर द्वारा जारी कर दिया गया है। जामुलकर ने पदोन्नत, उच्च वेतनमान प्राप्त एवं पुर्नपदनामित हुए कर्मचारियों को नए साल की शुभकामनाएं प्रेषित की है। जामुलकर ने कहा कि विद्युत विभाग की पहली प्राथमिकता है, उपभोक्ता की संतुष्टि। इसलिए उपभोक्ता सेवा में किसी भी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए।

इन लोगों को भी मिला प्रमोशन और वेतनमान का आदेश
जारी आदेश में कार्यालय सहायक श्रेणी दो से श्रेणी एक पर सीता राम वर्मा, खेमू राम देवांगन, माधो प्रसाद निर्मलकर, कार्यालय सहायक श्रेणी तीन से श्रेणी दो के पद पर आशीष वर्मा, नीलकंठ साहू, मीनू साहू, भृत्य से दफ्तरी के पद पर विष्णु प्रसाद पटेल, परिचारक श्रेणी दो (लाइन) से परिचारक श्रेणी एक (लाइन) के पद पर विजय कुमार वर्मा, मुकेश कुमार, राज कुमार पटेल, नारायण लाल नेताम, विजय कुमार वर्मा, राजेश कुमार निर्मलकर, यतिश कुमार वर्मा, उमेश सिंह और सोमनाथ यादव को प्रमोशन दिया गया है।
विजय कुमार वर्मा, अनिल कुमार ठाकुर, विक्रम सिंह चौरे, ए.संतोष कुमार, के.सूर्य नारायण, जी.हरिशंकर, चुन्नीलाल साहू, नारायण लाल नेताम, खम्हन लाल साहू, अनिल सिंह, बी.जगन्नाथ राव, श्यामा भूआर्य एवं अहिल्या बाई बंछोर को उच्च वेतनमान का लाभ प्रदान किया गया है।
लगातार चार वर्षों की संतोषजनक सेवा प्रदान करने पर 3 परिचारक श्रेणी तीन (लाइन) को परिचारक श्रेणी दो (लाइन) के पद पर फिर से नामित किया गया है। इसमें संतोष कुमार साहू, नारायण प्रसाद साहू और विवेक कुमार बिबे का नाम शामिल है।
दुर्ग क्षेत्र के अतिरिक्त मुख्य अभियंता एच.के. मेश्राम, अधीक्षण अभियंता एस.आर. बांधे, ए.के. गौराहा और तरुण कुमार ठाकुर, कार्यपालन अभियंता सनीली चौहान, ममता कश्यप, प्रशासनिक अधिकारी प्रभा थोरात सहित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पावर कंपनी के प्रति आभार जताते हुए कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।



CORONA VIRUS
भारत में कोरोना मामलों में 16.5% बढ़ोतरी, बीते दिन 1,829 नए केस मिले, 33 लोगों ने गवाई जान


कोरोना की वैक्सीन भी तेजी के साथ लगाई जा रही है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 14,97,695 लोगों वैक्सीन लगाई गई है. वहीं अब तक कुल 1,91,65,00,770 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है.
RO-NO-12027/80
दिल्ली में कम हो रहे हैं केस

देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 393 नए मामले सामने आए और संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई. वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर 3.35 प्रतिशत रही.सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण के नए मामलों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,01,128 हो गई, जबकि मृतक संख्या बढ़कर 26,198 हो गई. एक दिन पहले कुल 11,731 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई थी. पिछले दो दिनों में रोजाना के मामलों में कमी आई है.
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे.
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.


राज्य एवं शहर
छत्तीसगढ़ : कई शहरों में रहेगी भीषण गर्मी और कई स्थानों में बारिश के आसार ; 60 घंटे से अंधेरा में है सरगुज़ा के 50 से ज्यादा गांव


रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज फिर मौसम में बदलाव के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार कहीं-कहीं बारिश की संभावना है। वहीं अन्य कुछ शहरों में भीषण गर्मी लोगों का छुटाएगा पसीना।
RO-NO-12027/80
कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना

छत्तीसगढ़ में आज फिर से मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग की माने तो आज अधिकतम तापमान में औसत रूप से गिरावट होने की संभावना है। वहीं कई जिलों के अधिकतम तापमान 42 डिग्री रहने के आसार है। एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। कहीं-कहीं गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है। इसके आलवा एक- दो स्थानों में आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका मौसम विभाग ने जताई है।
सरगुज़ा में ढाई दिन से ब्लैकआउट
सरगुज़ा के मैनापट इलाके में तेज आंधी तूफान के 60 घंटे से ब्लैकआउट है। जिसके चलते मैनपाट के 50 से ज्यादा गांवों में अंधेरा छाया हुआ है। लगातार विद्युत विभाग मेंटेनेंस का काम कर रहा है। बता दें कि तेज आंधी तूफान के कारण करीब 50 से ज्यादा विद्युत खंबे धरासाई हो गए हैं।


Career
छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई में ऑनलाइन होंगी B.Tech 8th सेमेस्टर की परीक्षाएं ; नोटिफिकेशन जारी


दुर्ग-भिलाई : छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (CSVTU) भिलाई ने ऑनलाइन परीक्षा लेने की घोषणा की है। इसे लेकर यूनिवर्सिटी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। हालांकि यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन परीक्षा लेने के कारणों को नहीं बताया है। इस फैसले से छात्राओं को राहत मिलेगी।
RO-NO-12027/80

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (CSVTU) भिलाई की परीक्षाएं इसी महीने से शुरू हो रही है। नोटिफिकेशन जारी करते हुए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कराने का फैसला लिया है। मालूम होगा कि छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (CSVTU) ने कोरोना काल में अपनी सभी परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित कराया है। इस बार कोरोना से राहत के बावजूद यूनिवर्सिटी ऑनलाइन परीक्षा लेने जा रही है।


-
खेल7 days ago
छत्तीसगढ़ की 2 सीनियर क्रिकेट टीम 3 अभ्यास मैच खेलने के लिए उत्तराखंड और पंजाब रवाना ; शशांक और संजीत को मिली कमान ; देखिए सूची
-
राज्य एवं शहर7 days ago
छत्तीसगढ़ : बलौदाबाजार पुलिस विभाग में 18 पुलिसकर्मी का हुआ तबादला ; देखिए लिस्ट
-
CORONA VIRUS7 days ago
छत्तीसगढ़ : कोरोना के 6 नए मामले आए सामने, 7 हुए ठीक ; सक्रिय केस 33 ; 16 जिले संक्रमण मुक्त
-
देश-विदेश7 days ago
गुजरात में राहुल गांधी ने की छत्तीसगढ़ के सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों की तारीफ, कहा – गरीब बच्चे भी सीख रहे इंग्लिश ; देखिए वीडियो
-
क्राइम7 days ago
छत्तीसगढ़ : दुर्ग में पति ने अननेचुरल रेप के बाद पत्नी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट ; 10 दिन पहले हुआ था प्रेम विवाह ; आरोपी गिरफ्तार
-
बॉलीवुड तड़का - Entertainment6 days ago
बिलासा छॉलीवुड अवार्ड 2022 : छत्तीसगढ़ी सुपर हिट गीत ‘मोहिनी’ को मिला बेस्ट एल्बम अवार्ड ; मोनिका वर्मा और तोशांत कुमार ने दिया है आवाज
-
देश-विदेश7 days ago
राजद्रोह के कानून पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाया रोक ; केस में बंद हैं 13 हजार लोग, फैसले से कैसे होगी राहत ; पढ़ें 5 बड़ी बातें
-
ज्योतिष7 days ago
राशिफल 11 मई : ग्रहों की स्थिति से इन राशि वालों को होगा जबरदस्त फायदा, जानिए सभी राशियों का हाल