Sunday, December 10, 2023

CG Election Campaign : आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ…कांग्रेस का 3 ओर से होगा घेराव…

 रायपुर।  : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान सात तारीख को है। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्तर के नेता जमकर प्रचार करने में जुटे हैं। बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुकमा और महासमुंद में रैली करके गए वहीं अब भाजपा के स्टार प्रचारकों को दौरा है। भाजपा के सबसे बड़े प्रचारकों में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और योगी आदित्यनाथ हैं और अब ये तीनों नेता छत्तीसगढ़ दोरे पर एक के बाद एक आकर कांग्रेस को तीन ओर से घेरेंगे।

 पीएम मोदी नवंबर महीने के 15 दिनों के भीतर ही तीन बार छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। सबसे पहले दो नवंबर को कांकेर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 7 नवंबर को सरगुजा, विश्रामपुर और सूरजपुर में सभा को संबोधित कर सकते हैं। इसके अलावा 14 नवंबर को रायपुर में रोड शो भी कर सकते हैं।

 

कांकेर में तैयारी पूरी
कांकेर में भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी नितीन नवीन ने बताया कि आज को पीएम मोदी की सभा है। तैयारी हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा के माध्यम से कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए जनता से अपील भी करेंगे। इस सभा के जरिए कांकेर, केशकाल, सिहावा, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, डौंडीलोहारा, धमतरी, बालोद और गुंदरदेही विधानसभा के कार्यकर्ता का जोश हाई करेंगे।

भाजपा के स्टार प्रचारक के कितने दौरे

पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इसके बाद चार नवंबर को गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी दुर्ग में आमसभा को संबोधित कर सकते हैं। अमित शाह तीन और चार जगहों पर रोड शो के साथ ही सारंगढ़, पलारी और आरंग में आमसभा को संबोधित करेंगे। वहीं योगी आदित्यनाथ भी दो दिनों में अलग-अलग विधानसभाओं को संबोधित करेंगे।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang