Sunday, December 10, 2023

CG: हाथी ने एक और ग्रामीण की ली जान: हाथी के हमले से दो टुकड़ों में बंट गया युवक का शरी

धमतरी. जिले में हाथियों के आतंक से लोग परेशान हैं. दंतैल हाथी ने फिर एक युवक को कुचलकर मार डाला. हाथी के हमले से युवक का शरीर दो टुकड़ों में बंट गया है. यह घटना धमतरी जिले के मगरलोड ब्लॉक की है. आपको बता दें कि धमतरी जिले मे अब तक हाथियों के हमले से 13 लोगों की मौत हो चुकी है.मिली जानकारी के अनुसार, युवक किशुन ध्रुव 46 वर्ष साल्हेभाट का था रहने वाला है. वह बोरसी शराब दुकान के पास था, जिसे हाथी ने देर रात कुचलकर मार डाला. सोमवार को भी दंतैल हाथी ने चारभाटा में एक ग्रामीण को मार डाला था.

धमतरी जिले के मगरलोड ब्लॉक में एक दंतैल हाथी विचरण कर रहा है. लगातार फसलों को तो नुकसान पहुंचा रहा, इसके साथ ही जनहानि भी हो रही है. धमतरी जिले में अब तक हाथी के हमले से 13 लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार को हाथी के हमले से सुखराम पिता फुलसिंग कमार उम्र 45 वर्ष ग्राम धिकुड़िया की मौत हुई थी. वहीं मंगलवार रात को फिर एक युवक को मौत के घाट उतारा है.

मगरलोड क्षेत्र में उत्पात मचा रहा हाथी
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच में जुट गई है. इस घटना से ग्रामीणों में दहशत है. वहीं वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.बता दें कि धमतरी वनों और बांध के नाम से प्रचलित है. यहां का वातावरण हाथियों को खूब भा गया है. पिछले दो सालों से हाथियों का दल यहां आना-जाना कर रहा है. फिलहाल एक दंतैल हाथी मगरलोड इलाके में उत्पात मचा रहा है.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang