Friday, March 29, 2024

CG : KTUJM के शोधार्थी कुमार सिंह तोप्पा की PHD डिग्री के लिए Viva Voce संपन्न ; HOD डॉ. शाहिद ने विवि के लिए बताया मील का पत्थर

रायपुर : कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के शोधार्थी कुमार सिंह तोप्पा की जनसंचार विभाग में पी-एच.डी. की मौखिकी परीक्षा (Viva Voce) बुधवार 17 अगस्त 2022 को सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

गोंड जनजातीय समुदाय के कुमार सिंह तोप्पा ने “गोंड जनजातीय समाज में मीडिया अभिवृति का अध्ययन” (उत्तर बस्तर कांकेर जिले के दुर्गूकोंदल ब्लाक के संदर्भ में) अपना शोध कार्य विभागाध्यक्ष डॉ. शाहिद अली के निर्देशन में पूर्ण किया है।

शोधार्थी कुमार सिंह तोप्पा

शोधार्थी की खुली मौखिकी में इंदिरा गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक की पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की डीन एवं विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर (डॉ.) मनीषा शर्मा परीक्षक के रुप में उपस्थित रहीं।

विभागाध्यक्ष डॉ. शाहिद अली ने शोधार्थी को पीएचडी की मौखिकी परीक्षा में सफल होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के लिए यह एक मील का पत्थर है जब उत्तर बस्तर के कांकेर जिले के घोर नक्सल क्षेत्र में आने वाले आदिवासी गांव दुर्गूकोंदल के शोधार्थी कुमार सिंह तोप्पा की जनसंचार विभाग में पी-एच.डी. की डिग्री हासिल करने वाले है। जनसंचार विभाग से अब तक 12 शोधार्थियों को पी-एच. डी. की उपाधि प्राप्त हो चुकी है।”

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बल्देव भाई शर्मा एवं कुलसचिव डॉ. आनंद शंकर बहादुर ने शोधार्थी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर विभाग के शिक्षकों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang