Sunday, December 10, 2023

CG Naxal Breaking : नक्सलियों की काली करतूत पर जवानों ने फेरा पानी, बड़ी साजिश नाकाम, डिफ्यूज किया IED बम…

दंतेवाड़ा। विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही नक्सलियों की गतिविधियां संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ गई है। वहीं नक्सलियों को बैकफुट पर धकेलने के लिए लगातार सुरक्षाबल अंदुरुनी इलाकों में गश्त कर रहे हैं। इस दौरान जवानों ने आईईडी (IED) जप्त कर उसे निष्क्रिय किया।

बता दें कि, किरंदुल के हिरोली सीएएफ कैम्प के एसटीएफ, डीआरजी और सीएफ के जवान गश्त पर जंगलों की तरफ निकले हुए थे। इस दौरान कैंप से लगभग 3 किमी दूर नक्सलियों ने प्रेशर आईईडी (IED) प्लांट किया था, जिसे जवानों ने बरामद किया। इसके बाद जिले में मौजूद बीडीएस की टीम की मदद से आईईडी को निष्क्रिय कर दिया। निष्पक्ष और सुरक्षित चुनाव करवाने के लिए जवान लगातार गश्त कर रहे हैं।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang