Thursday, March 28, 2024

CG : कांकेर में नेहरू युवा केंद्र एवं हल्बा स्कूल के NSS के स्वयंसेवकों ने चलाया ग्राम किलेपार में प्लास्टिक मुक्त अभियान


कांकेर : नेहरू युवा केंद्र कांकेर एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों ने चलाया ग्राम किलेपार में प्लास्टिक मुक्त अभियान नेहरू युवा केंद्र के जिला अधिकारी अभिषेक आनंद के निर्देशानुसार गाँवो मे युवको द्वारा आज भारत की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत दिनांक 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2021 तक क्लीन इंडिया के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक का संग्रहण जिले के चयनित ग्राम पंचायतों में किया जाना है जिसके चलते नेहरू युवा केंद्र के वॉलिंटियर द्वारा लगातार प्लास्टिक मुक्त गांव बनाने के लिए प्रतिदिन एक कार्यक्रम कर रहे हैं जिसके अंतर्गत आज ग्राम किलेपार में प्लास्टिक मुक्त कार्यक्रम चलाया गया जिसमें गांव के सरपंच,सचिव नवयुवक मंडल, राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयं सेवको ,महिला समूह ने सभी ने विशेष सहयोग दिया और सभी बड़ी ही उत्सुकता के साथ अपने गांव को स्वच्छ सूंदर बनाने के उद्देशय से आगे आ रहे है।

आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर गोविंद सिन्हा ने कहा कि हमें सफाई के प्रति हमेशा जागरूक रहना चाहिए । जनपद पंचायत ब्लॉक कोर्डिनेटर विक्की सेन ने कहा हमे गाँवो को प्लास्टिक मुक्त ग्राम बनाना है साथ ही एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राहुल ठाकुर ने सभी लोगो को बताया कि प्लास्टिक कितना हानिकारक है जो जमीन को बंजर बना देता है हम सब के लिए हानिकारक है इसलिए जितना हो सके हमे कम इस्तेमाल करना चाहिए और सभी दुकान वालों को समझाया गया कि दुकान के सामने कूड़ा इकट्ठा ना करें उचित जगह या डस्टबिन मे रखे ये समझाइश देते हुए कार्य किया गया साथ ही बाजार चौक में प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत कार्यक्रम चलाया गया लोगों को बताया गया कि जितना कम हो सके प्लास्टिक का उपयोग किया जाए और साथ ही ग्राम किलेपार सरपंच दुष्यंत ने भी विशेष सहयोग दिया इस कार्यक्रम मे राहुल ठाकुर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी हल्बा नेहरू युवा केंद्र चारामा के वालंटियर गोविंद सिन्हा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक देवेश निर्मलकर , विकास नेताम, डालीमा,विकास, पलक, पूजा,नीता , नेहा यादव दामिनी,देवलता,रेशमी,चंचल,भमीनी,भावना ,माधुरी,साधना,योगिता,जागृति, रीना,दीपक,गजेंद्र नेताम आदि सभी उपस्थित थे।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang