Career
CG : पॉलिटेक्निक और ITI में अब छात्र पढ़ेंगे 3D प्रिंटिंग-रोबोटिक्स ; CM भूपेश ने टाटा टेक्नोलॉजिस के अफसरों से की चर्चा


रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के मुख्यमंत्री के कार्यालय कक्ष में हुई बैठक में टाटा टेक्नोलॉजिस के अधिकारियों के साथ गोठानों को आईटीआई से जोड़ने, गौठानों में तैयार किए जा रहे उत्पादों के वेल्यू एडिशन और उत्पादों के विक्रय के लिए सी-मार्ट से जोड़ने जैसे विषयों पर चर्चा हुई। इसके अलावा रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में तैयार उत्पादों की ब्रांडिंग और मार्केटिंग के काम में भी सहयोग विचार-विमर्श किया गया।
टाटा टेक्नोलॉजिस के अधिकारियों ने बताया कि पॉलिटेक्निक और आईटीआई में आधुनिक उद्योगों की जरूरत के अनुसार ट्रेड प्रारंभ करने के साथ ही इन संस्थाओं को शिक्षकों को प्रशिक्षण की व्यवस्था रहेगी। टाटा टेक्नोलॉजिस में विकसित अधोसंरचना का उपयोग बच्चों के प्रशिक्षण के साथ स्थानीय उद्योगों द्वारा भी आवश्यकतानुसार उपयोग किया जा सकेगा। कृषि उपजों के प्रसंस्करण और वैल्यू एडिशन के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र के साथ भी टाटा टेक्नोलॉजिस कार्य करेगी।
बैठक में एग्रीकल्चर रिसर्च एण्ड इनोवेशन सेंटर पर भी विचार-विमर्श हुआ। बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, विनोद वर्मा, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह, छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक अरुण प्रसाद पी., टाटा टेक्नोलॉजिस के अधिकारी सुशील कुमार, राजेश राघवन और पी.वी. काउलगुड उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया, छत्तीसगढ़ की गांवों में स्थापित गौठानों को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके लिए 600 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। हर विकासखण्ड में दो गौठानों को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है। इन पार्कों में कुटीर उद्योग स्थापित कर स्थानीय रॉ-मटेरियल के प्रसंस्करण और वैल्यू एडिशन कर उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं। तैयार उत्पादों का सी-मार्ट के माध्यम से विक्रय की व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ के 116 स्कूलों में हायर सेकेंडरी के साथ आईटीआई के दो वर्षीय संयुक्त कोर्स प्रारंभ किए गए हैं। ग्यारहवीं कक्षा से यह दोनों कोर्स प्रारंभ होते हैं। 12वीं पास करने वाले विद्यार्थियों को एक साथ 12वीं बोर्ड और आईटीआई का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। यहां आधुनिक उद्योगों के लिए उपयोगी ट्रेड प्रारंभ होने से विद्यार्थियों के रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।



Career
छत्तीसगढ़ : कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के शोधार्थी अवधेश मिश्रा को मिली जनसंचार में PHD


रायपुर : कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के शोधार्थी अवधेश मिश्रा को जनसंचार विषय में पीएचडी (डाक्टरेट ऑफ फिलॉसफी) की उपाधि प्रदान की गई है। अवधेश मिश्रा ने “क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय समाचार चैनलों के प्राइम टाइम कार्यक्रमों का तुलनात्मक अध्ययन” विषय पर अपना शोध कार्य जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. शाहिद अली के निर्देशन में पूर्ण किया है।
विभागाध्यक्ष डॉ. शाहिद अली ने शोधार्थी को पीएचडी की उपाधि मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनसंचार शोध केंद्र द्वारा लगातार मीडिया शोध के विभिन्न आयामों पर शोध कार्य किया जा रहा है।
गौरतलब है कि जनसंचार विभाग में अब तक 12 शोधार्थी पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर चुके हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बल्देव भाई शर्मा एवं कुलसचिव डॉ. आनंद शंकर बहादुर ने शोधार्थी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।


Career
छ.ग. : कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विवि के शोधार्थी के.एन. किशोर को मिली जनसंचार में डाक्टरेक्ट की उपाधि


रायपुर : कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के शोधार्थी के.एन. किशोर को जनसंचार विषय में पीएचडी (डाक्टरेट ऑफ फिलॉसफी) की उपाधि प्रदान की गई है। किशोर ने “यूज़ आफ सोशल मीडिया फार पोलिटिकल कम्युनिकेशन – ए स्टडी आन फेसबुक एंड ट्वीटर यूज़ बाई पोलिटिकल पार्टीज (ए स्पेशल रिफ्रेंस टू छत्तीसगढ़)” विषय पर अपना शोध कार्य जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. शाहिद अली के निर्देशन में पूर्ण किया है।
विभागाध्यक्ष डॉ. शाहिद अली ने शोधार्थी को पीएचडी की उपाधि मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनसंचार शोध केंद्र द्वारा लगातार मीडिया शोध के विभिन्न आयामों पर शोध कार्य किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जनसंचार विभाग में अब तक 12 शोधार्थी पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर चुके हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बल्देव भाई शर्मा एवं कुलसचिव डॉ. आनंद शंकर बहादुर ने शोधार्थी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।


Career
CG : KTUJM के शोधार्थी कुमार सिंह तोप्पा की PHD डिग्री के लिए Viva Voce संपन्न ; HOD डॉ. शाहिद ने विवि के लिए बताया मील का पत्थर


रायपुर : कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के शोधार्थी कुमार सिंह तोप्पा की जनसंचार विभाग में पी-एच.डी. की मौखिकी परीक्षा (Viva Voce) बुधवार 17 अगस्त 2022 को सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
गोंड जनजातीय समुदाय के कुमार सिंह तोप्पा ने “गोंड जनजातीय समाज में मीडिया अभिवृति का अध्ययन” (उत्तर बस्तर कांकेर जिले के दुर्गूकोंदल ब्लाक के संदर्भ में) अपना शोध कार्य विभागाध्यक्ष डॉ. शाहिद अली के निर्देशन में पूर्ण किया है।
शोधार्थी कुमार सिंह तोप्पा
शोधार्थी की खुली मौखिकी में इंदिरा गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक की पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की डीन एवं विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर (डॉ.) मनीषा शर्मा परीक्षक के रुप में उपस्थित रहीं।
विभागाध्यक्ष डॉ. शाहिद अली ने शोधार्थी को पीएचडी की मौखिकी परीक्षा में सफल होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के लिए यह एक मील का पत्थर है जब उत्तर बस्तर के कांकेर जिले के घोर नक्सल क्षेत्र में आने वाले आदिवासी गांव दुर्गूकोंदल के शोधार्थी कुमार सिंह तोप्पा की जनसंचार विभाग में पी-एच.डी. की डिग्री हासिल करने वाले है। जनसंचार विभाग से अब तक 12 शोधार्थियों को पी-एच. डी. की उपाधि प्राप्त हो चुकी है।”
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बल्देव भाई शर्मा एवं कुलसचिव डॉ. आनंद शंकर बहादुर ने शोधार्थी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर विभाग के शिक्षकों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।


-
राज्य एवं शहर2 days ago
CG : दुर्ग में शिवनाथ नदी खतरे के निशान से 15 फीट ऊपर, कई गांव डूबे, शहर में भी घुसा पानी, SDRF ने किया रेस्क्यू ; 4 साल पहले बना पुल धंसा : देखिए वीडियो
-
बॉलीवुड तड़का - Entertainment1 day ago
MMS Scandal : एमएमएस लीक कांड पर कच्चा बादाम फेम अंजली अरोरा की तीखी प्रतिक्रिया, अभद्र भाषा इस्तेमाल करते हुए कह डाली ये बात : देखिए वीडियो
-
क्राइम1 day ago
कुम्हारी में ट्रक ने 14 वर्षीय छात्रा को कुचला, मौत ; ग्रामीणों के चक्काजाम के चलते रायपुर से भिलाई NH पर 10 घंटों से ज्यादा रहा महा जाम ; देखिए वीडियो
-
क्राइम2 days ago
CG में हाईप्रोफाइल Sex रैकेट का खुलासा, व्हाट्सएप के जरिए होता था डील, 3 युवक व 3 युवतियां अपत्तिजनक हालत मे गिरफ्तार
-
क्राइम2 days ago
छत्तीसगढ़ : भिलाई कैंप के 6 दोस्त का कार एक्सीडेंट ; पिकनिक मनाने गए थे, लौटते समय पलट गई कार, एक की मौत, 2 गंभीर
-
राज्य एवं शहर20 hours ago
छत्तीसगढ़ : रायपुर-जगदलपुर NH पर बस-कार की जबरदस्त टक्कर : 5 युवकों की मौत, गैस कटर के मदद से निकाले गए शव
-
देश-विदेश5 days ago
लाल किले के प्राचीर से PM ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज : अपने संबोधन मे महिलाओं के किस दर्द को पीएम मोदी ने किया महसूस…? ; जय जवान से जय अनुसंधान तक, 5 प्रण और 5G का जिक्र, जानें PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें
-
क्राइम2 days ago
CG क्राइम न्यूज : घर में घुसकर 17 साल की लड़की से रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चाकू के नोक पर दिया था वारदात को अंजाम