Friday, June 2, 2023

CG Teacher Recruitment: शिक्षक भर्ती परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर, जानें कब होगा एग्जाम और कब रिलीज होगा एडमिट कार्ड

रायपुर। CG Teacher Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG VYAPAM) शिक्षक व सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा 10 जून को आयोजित करेगा। 30 जिला मुख्यालयों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया छह मई से 23 मई तक आनलाइन चलेगी। जबकि 24 से 26 मई तक त्रुटि सुधार होगा। दो जून को प्रवेश पत्र व्यापमं की वेबसाइट में अपलोड किए जाएंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी। सुबह की पाली में शिक्षक भर्ती परीक्षा व दोपहर की पाली में सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा होगी। परीक्षा आब्जेक्टिव टाइप की होगी। जिसमें एक प्रश्न के चार विकल्प दिए हुए होंगे। गलत उत्तर देने पर माइनस मार्किंग होगी। आवेदन निश्शुल्क है।

पदनाम रिक्त संख्या योग्यता

– सहायक शिक्षक 6,285 12वीं उत्तीर्ण, डीएलएड व टीईटी

– शिक्षक 5,772 स्नातक, बीएड व टीईटी

व्याख्याता 432 स्नातकोत्तर, बीएड

व्याख्याता भर्ती के लिए तिथि नहीं: सरगुजा और बस्तर के लिए व्याख्याता के रिक्त 432 ई और टी संवर्ग में भर्ती होगी। इसमें वाणिज्य के 66, गणित के 147 और भौतिकी विषय के 219 पद शामिल हैं। इसके लिए अभी परीक्षा तिथि घोषित नहीं हुई है।

Tags : CG Shikshak Bharti Notification 2023 | CG Vyapam | CG Teacher Recruitment 2023

 

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang