रायपुर : जतमई और घटारानी के झरनों की तरह गरियाबंद-रायपुर मार्ग पर एक बरसाती झरना है जिसे लोग चिंगरा पगार के नाम से जानते हैं। कचना धुरवा एवं बारिका जंगल के बीचोबीच पहाड़ों को चीरता यह झरना 110 फीट की ऊंचाई से गिरता है। बरसात का पानी जमा होते ही पहाड़ों के बीच से गिरने वाले इस झरने के पानी की कलकल करती आवाज दूर तक सुनाई देती है।
Chhattisgarh Tourism : Chingra Pagar Waterfall
छत्तीसगढ़ पर्यटन : चिंगरा पगार जल प्रपात
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 70-80 KM से दूर गरियाबंद जिले के बरुका में चिंगरा पगार जल प्रपात के मनोरम दृश्य का लीजिए आनंद @GoChhattisgarh #Chhattisgarh #ChhattisgarhTourism pic.twitter.com/FwmUBwdlOQ— COUNTRY NEWS TODAY (@Countrynewstday) July 19, 2022
ऐसे पहुंचें : बारूका से 3 किमी चलने पर दिखता है झरना
गरियाबंद से रायपुर की ओर बढ़ने पर करीब 15 किमी दूर बारूका से होकर यहां पहुंचा जा सकता है। बारूका से 3 किमी पैदल चलना पड़ता है। बारिश में रास्ता चूंकि फिसलन भरा होता है इसलिए लोग कम पहुंचते हैं पर शेष दिनों में यह पिकनिक स्पॉट बन जाता है। आसपास के क्षेत्रवासी इस जगह से अच्छी तरह अवगत हैं।
View this post on Instagram