Saturday, September 30, 2023

CG TRANSFER BREAKING: बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, लंबे समय से जमे 37 लिपिकों का किया तबादला

रायगढ़. जिले में कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है. कलेक्ट्रेट में सालों से एक ही पोस्ट पर जमे लिपिकों का उन्होंने प्रभार बदल दिया है. ये लिपिक कई सालों से एक ही प्रभार को लेकर बैठे थे. लोगों की काफी शिकायतें इन लिपिकों के कामकाज और मनमानी को लेकर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा को मिल रही थी. जिसे देखते हुए उन्होंने प्रशासनिक कसावट के मद्देनजर एक बड़ी ट्रांसफर लिस्ट निकाल दी है.

इस लिस्ट में उन्होंने अपने स्टेनो से लेकर सभी महत्वपूर्ण विभागों में पदभार के साथ आधिपत्य जमा चुके लिपिकों को बदला है. बताया जा रहा है कि, बरसों बाद ट्रांसफर की जद में आए कई लिपिक तो 15 सालों से एक ही चार्ज संभाल रहे थे. कइयों की मनमानियों की ढेर शिकायतें भी समय-समय पर सामने आती रहती थी.

जारी लिस्ट के मुताबिक, कलेक्ट्रेट में राजस्व विभाग के 37 लिपिकों के प्रभार में फेरबदल किया गया है, जिसमें वरिष्ठ लिपिकों के भी प्रभार बदले गए हैं. इनमें स्टेनो के साथ ही रीडर कलेक्टर, भू-अर्जन, सहायक अधीक्षक, राजस्व लेखापाल, अपर कलेक्टर स्टेनो, जिला नाजिर जैसे प्रभार बदले गए हैं.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang